फॉलो करें

लखीपुर क्षेत्र में विधायक कौशिक राय ने किया कई परियोजनाओं का शिलान्यास

60 Views
प्रे.सं. लखीपुर, ६जुन: आज लखीपुर विधानसभा क्षेत्र में मुख्यमंत्री पक्की सड़क योजना के अंतर्गत विधायक कौशिक राय ने आज चार सड़कों का शिलान्यास किया। जिनमें लखीपुर विधानसभा क्षेत्र के दिलखुस फेरी घाट से नारायणडोहर होता हुआ मोनखुस तक १८०० मीटर सड़क निर्माण कार्य का शिलान्यास क्षेत्र के विधायक कौशिक राय ने किया। उक्त सड़क निर्माण में कुल लागत ८६ लाख ६३हजार रूपए की होगी, जिसका निर्माण कार्य चंन्दिका प्रसाद ग्वाला को मिला है। इस अवसर पर विधायक ने अपने बक्तब्य में कहा कि, दिलखुस इलाके के सभी स्तर के लोगों को इस निर्माण कार्य का देख-रेख करना चाहिए, ताकि कार्य में किसी प्रकार का कमजोरी ना रहे। उन्होंने दिलखुस दुर्गा मंदिर के गंबुज निर्माण कार्य के लिए २.५० लाख रुपए एवं नाचघर निर्माण कार्य के लिए १०लाख रुपए मंजूर किए। क्षेत्र के शिवपुर इलाके के संगम सुम्बी गांव का संगम सुम्बी सड़क का शिलान्यास भी आज के इस शिलान्यास कार्यक्रम में शामिल था। इस १.५ कि.मि.सड़क निर्माण में कुल १ करोड़ २९लाख ७६हजार रूपए कि लागत से बनने वाले इस सड़क का निर्माण कार्य, ठेकेदार देबप्रिय देब को मिला है। विधायक कौशिक राय ने उपस्थित जनता से अपील किया कि आप लोग इस सड़क का निर्माण कार्य को अपने देख-रेख में कराएं, कामकाज में कोई आपत्ति जनक बात आने पर लोक निर्माण विभाग लखीपुर, एवं विधायक को तुरंत अवगत कराएं। उन्होंने बताया कि पास ही निर्नियमान शहीद नंदचांद पुल का निर्माण दिसंबर में पुरा किया जाएगा। इस पुल के पास शहीद नंदचांद सिंह की मूर्ति लगाई जाएगी। असम सरकार हर वह निर्माण कार्य निर्धारित समय पर समापन करने में सफल हो रहा है विधायक ने नारायण पुर चाय बागान में उच्च विद्यालय बनाने का बचन दिया।इसी क्रम में क्षेत्र के नारायण पुर चाय बगान के नारायण पुर अस्पताल से कालाबिल वस्ती तक १कि.मि.लंबी सड़क निर्माण का शिलान्यास किया। जिसमें कुल ९३लाख ८२ हजार रुपए की लागत आएगी, इस निर्माण कार्य का ठिका, सिद्धार्थ शेखर दत्त को मिला है। उसके बाद नारायण पुर गांव पंचायत इलाके का रेलवस्ती सड़क का भी शिलान्यास किया। इस सड़क की लंबाई लगभग २.९ कि.मि.होगी। २ करोड़ ५ लाख ७६ हजार रुपए की लागत से बनने वाले इस सड़क का निर्माण कार्य कांट्रेक्टर देबप्रिय देब को मिला है। आज़ के इन शिलान्यास कार्यक्रम में लखीपुर भाजपा मंडल अध्यक्ष संजय कुमार ठाकुर, महासचिव गुंजन कर, मणिपुरी उन्नयन परिषद के अध्यक्षा रीणा सिंह, लोकनिर्माण विभाग लखीपुर अनुमंडल का एस .डी.ओ.फकरुल आलम, बीन्नाकांदी भा ज पा मंडल अध्यक्ष विद्याबती सिंह, तथा गांव पंचायत के निर्वाचित प्रतिनिधि गण, सहित इलाके लोग उपस्थित थे।
साथ ही इसी कर्म ब्यस्तता के बीच लखीपुर विधानसभा क्षेत्र के नारायण पुर गांव पंचायत इलाके का रेलवस्ती में क्षेत्र के विधायक कौशिक राय के हाथों, आज बहुप्रतीक्षित रेलवस्ती पेयजल परियोजना का लोकार्पण किया गया। जल जीवन मिशन के अंतर्गत कुल १करोड़ ३३लाख रुपए की लागत से निर्मित सोनपुर लालां  पेयजल परियोजना से लगभग १५५ लोगों के घर शुद्ध पीने का पानी पहुंचाया गया।

Share this post:

Leave a Comment

खबरें और भी हैं...

लाइव क्रिकट स्कोर

कोरोना अपडेट

Weather Data Source: Wetter Indien 7 tage

राशिफल