फॉलो करें

लखीपुर जिला खेल संघ के 25 वें वार्षिकोत्सव के अवसर पर रजत जयंती मनाई जाएगी 

59 Views

प्रे.सं.लखीपुर,३मई : आज पैलापूल स्थित लखीपुर जिला खेल संघ कार्यालय में एक पत्रकार सम्मेलन का आयोजन किया गया। जिसमें लखीपुर जिला खेल संघ के 25वें वार्षिकोत्सव के अवसर पर रजत जयंती मनाए जाने का विवरण प्रस्तुत किया गया। इस दौरान संस्था द्वारा विभिन्न कार्यक्रमों का आयोजन किया जाएगा। रजत जयंती के अवसर पर विभिन्न प्रतियोगिता कार्यक्रमों के अलावा खिलाडिय़ों व संस्कृति प्रेमियों व समाजसेवियों के स्वागत समारोह होते रहेंगे। इसके अलावा, बराक घाटी के चार जिला खेल संगठनों के बीच एक प्रतिस्पर्धी महिला फुटबॉल टूर्नामेंट आयोजित किया जाएगा। महिला फुटबॉल टूर्नामेंट में हैलाकांदी, करीमगंज, सिलचर और लखीपुर जिले के खेल संगठन भाग लेंगे। महिला फुटबॉल टूर्नामेंट 7 मई से शुरू होगा। पहले दिन लखीपुर बनाम करीमगंज टीम और 8 मई को शिलचर बनाम हैलाकांदी टीम खेला जाएगा। फाइनल मैच चार टीमों से निकली दो टीमों के बीच खेला जाएगा। प्रत्येक प्रतिस्पर्धी खेल में उपविजेता ट्रॉफी और पुरस्कार राशि होती है। प्रतिवर्ष होने वाले फुटबॉल लीग चैम्पियन शिप का आयोजन इस बार असम सरकार के भुतपुर्व मंत्री तथा बराक घाटी के बरिष्ठ जननेता स्व.दीनेश प्रसाद ग्वाला जी के यादगार में उनके नाम पर आधारित होगा। लखीपुर जिला खेल संघ के अध्यक्ष तथा बराक चाय श्रमिक इउनियन के महासचिव राजद्वीप ग्वाला ने कहा कि, रजत जयंती वर्ष के उपलक्ष्य में लखीपुर जिला खेल संघ परिसर में एक पट्टिका भी लगवाया जाएगा, जिसमें जिसमें जिला खेल संघ के स्थापना बर्ष के अध्यक्ष, महासचिव, तथा सदस्यों के नाम अंकित होगा, एवं संस्थापक स्वर्गीय दिनेश प्रसाद ग्वाला जी का चित्र भी लगाया रहेगा।कार्यक्रम में बतौर मुख्य अतिथि लखीपुर के विधायक कौशिक राय होंगे तथा विशिष्ट अतिथि कछार के अतिरिक्त जिलाधिकारी, लखीपुर कार्यवाहक अनुमंडल अधिकारी सुदीप नाथ एवं पुलिस प्रमुख लाखीपुर सहित प्रमुख खिलाड़ी होंगे। यह बात लखीपुर जिला खेल संघ के अध्यक्ष राजदीप ग्वाला व महासचिव देबब्रत पाल सहित प्रदीप कुमार दे प्रणव आचार्य ने आज एक पत्रकार सम्मेलन के जरिए उक्त जानकारी देते हुए, सभी खेल प्रेमी तथा पत्रकारों से इस आयोजन को सफल बनाने का अपील किया।

Share this post:

Leave a Comment

खबरें और भी हैं...

लाइव क्रिकट स्कोर

कोरोना अपडेट

Weather Data Source: Wetter Indien 7 tage

राशिफल