फॉलो करें

लखीपुर में देशभक्ति दिवस मनाया गया

54 Views

लखीपुर जनसंपर्क विभाग, लखीपुर महकमा प्रशासन, तथा लखीपुर यूवा संस्था एवं समर्पण फाउंडेशन के द्वारा  पुरे राज्य के साथ समन्वय रखते हुए लखीपुर नगर निगम कार्यालय के सभाकक्ष में  देशभक्त तरुण राम फुकन के ८२वां मृत्यु दिवस को देशभक्ति दिवस के रुप में मनाया गया। कार्यक्रम के पहले चरण में महकुमाधिनेत्री श्रीमती रुथ लियांग थांग और जनसंपर्क अधिकारी श्रीमती  जय क्रिस्टियन ने प्रदीप जलाकर कार्यक्रम का शुभारंभ किया। साथ ही इलाके के चार दिवंगत स्वाधीनता सेनानियों के उत्तराधिकारियों  जिसमें स्वर्गीय हरलाल चंद, के पुत्र स्वपन चंद, बैधनाथ सिंह के पुत्र चंन्द्र नारायण सिंह, गणेश देबराय के पुत्र गौतम देबराय, तथा गोपीमोहन राय के पुत्र प्रदीप राय को गमछा भेंट कर सम्मानित किया गया। आज के इस कार्यक्रम में सम्मानित अतिथि नेहरू कालेज के अध्यापक शुभजित चक्रवर्ती, जोगाइ मथुरा उच्च विद्यालय के अवसर प्राप्त प्रधानाचार्य दुर्गाकांत पांडेय एवं मणिपुरी डेवलपमेंट काउंसिल की चेयरपर्सन श्रीमती रीणा सिंह उपस्थित थे। आज के कार्यक्रम में देश भक्त तरुण राम फुकन के जीवनादर्शों पर बिचार विमर्श भी हुआ, जिसमें शुभजित चक्रवर्ती ने तरुण राम फुकन के बारे में काफी कुछ जानकारी दिए। उन्होंने अपने आप को इस कार्यक्रम में बुलाने के लिए जनसंपर्क विभाग को तहेदिल से धन्यवाद दिया। वहीं श्रीमती रीणा सिंह ने अपने अभिभाषण में लखीपुर महकमा प्रशासन तथा जनसंपर्क विभाग को ऐसा कार्यक्रम करने पर सराहना करते हुए इलाके के स्वाधीनता सेनानियों के साथ इलाके के बीर शहीदों का भी सम्मान करने की सलाह दी। क्षेत्र के महकुमाधिनेत्री श्रीमती रुथ ने सभी स्वाधीनता सेनानियों को नमन करते हुए कहा कि उन्ही बीरों के बदौलत हम आज एक सभ्य देश के नागरिक हैं, हमें सदैव उनके परिवार वालों को श्रद्धा करना चाहिए। जनसंपर्क विभाग के कार्यकर्ता रसेन्द्र चाषा ने कार्यक्रम का संचालन किया। अंत में जनसंपर्क विभाग के अधिकारी श्रीमती जय क्रिस्टियन ने उपस्थित सभी लोगों को हृदय से धन्यवाद दिया और राष्ट्रीय गीत के माध्यम से सभा का समापन किया गया।

Share this post:

Leave a Comment

खबरें और भी हैं...

लाइव क्रिकट स्कोर

कोरोना अपडेट

Weather Data Source: Wetter Indien 7 tage

राशिफल