फॉलो करें

लखीपुर में यूवा संसद अधिवेशन का आयोजन

38 Views

प्रे.सं.लखीपुर,१२जुलाई : लखीपुर अनुमंडल क्षेत्र के लखीपुर नगर पालिका इलाके के बेनिसोन अंग्रेजी उच्चतर माध्यमिक विद्यालय में यूवा संसद अधिवेशन का आयोजन किया। विद्यालय प्रबंधन समिति एवं विद्यालय के आचार्यों द्वारा, विद्यालय के सभागार में आज विद्यार्थियों को लेकर एक युवा संसद अधिवेशन कार्यक्रम आयोजित किया गया ।आज के इस कार्यक्रम का मुख्य अतिथि लखीपुर नगर पालिका अध्यक्ष मृणाल कांति दास, विशेष अतिथिओं, नेहरू कॉलेज पैलापूल के प्रधानाचार्य शुभजीत चक्रवर्ती, लखीपुर आर्ल उच्चतर माध्यमिक विद्यालय के प्राधानाचार्य सौम्यजीत चक्रवर्ती, बेनिसोन अंग्रेजी विद्यालय के प्रबंध निदेशक, राजेश देब सहित अन्य अतिथियों द्वारा प्रदीप प्रज्वलन कर कार्यक्रम का शुभारंभ किया गया। विद्यालय के आचार्या ने बंदे मातरम गीत प्रस्तुत किया। उसके पश्चात मुख्य अतिथि सहित सभी अतिथियों को अंगवस्त्र प्रदान कर सम्मानित किया गया। लोकसभा अधिवेशन का महत्व एवं प्रयोजनीयता को बताते हुए नेहरू कॉलेज के प्रधानाचार्य शुभोजीत चक्रवर्ती ने कहा कि आज के सभी विद्यार्थियों को, भारतीय लोकतंत्र तथा लोकसभा अधिवेशन के बारे में जानकारी प्रदान करना जरूरी है। साथ ही बेनिसोन अंग्रेजी विद्यालय के प्राधानाचार्य कामनाशीस दास ने कहा कि राष्ट्रीय शिक्षा नीति के तहत विद्यार्थियों को शिक्षा के साथ देश और समाज के प्रति जागरूक करने पर भी जोर दिया गया है। आज बेनिसन अंग्रेजी उच्चतर माध्यमिक विद्यालय के तीन प्राक्तन कृत्ती विद्यार्थियों सुभ्रोजित दे को डाक्टरी एमबीबीएस, बिप्लव दास एवं संदीप रोय को इंजीनियरिंग में स्नातक स्तर पर उत्तीर्ण होने पर अंगवस्त्र और मोमेंटो प्रदान कर सम्मानित किया गया। आज के इस ग्रीष्मकालीन संसद अधिवेशन में विद्यालय के विद्यार्थियों ने देश के विभिन्न राज्यों के सांसदों तथा मंत्रियों का किरदार बखुबी निभाया। आज के अधिवेशन में विभिन्न सांसदों ने अपने अपने क्षेत्र के समस्याओं को उजागर किया। बाद में विभिन्न मंत्रालयों के मंत्रियों ने देश के विकास में सरकार द्वारा किए जा रहे कार्यक्रमों का बखान किया। इसी दौरान उत्तर पुर्व के राज्य मणिपुर में चल रहे हिंसा और तनाव पर भी जमकर चर्चा हुई। विपक्षी सांसदों ने कई बार सरकार को विभिन्न विषयों पर घेरने का प्रयास किया, परंतु सरकार पक्ष ने सभी सवालों का सही और उपयुक्त जवाब देते हुए उन्हें शांत किया।विद्यार्थियों द्वारा किए गया इस अधिवेशन में दर्शक बार बार तालियां बजाकर उन्हें उत्साहित कर रहे थे।आज का अधिवेशन सायं चार बजे तक चला।

Share this post:

Leave a Comment

खबरें और भी हैं...

लाइव क्रिकट स्कोर

कोरोना अपडेट

Weather Data Source: Wetter Indien 7 tage

राशिफल