फॉलो करें

लखीपुर विधानसभा क्षेत्र में प्रथम बार धुमधाम से हिंदी माह के अंतर्गत पैलापूल सामुहिक भवन में हिंदी दिवस समारोह आयोजित हुआ

104 Views
प्रे.सं.लखीपुर २४ सितंबर : लखीपुर विधानसभा क्षेत्र में प्रथम बार धुमधाम से हिंदी माह के अंतर्गत पैलापूल सामुहिक भवन में हिंदी दिवस समारोह आयोजित हुआ। आचार्य आनंद शास्त्री जी की अध्यक्षता में आज के भव्य समारोह का मुख्य अतिथि लखीपुर विधानसभा क्षेत्र का विधायक कौशिक राय तथा, असम चाय निगम के अध्यक्ष एवं लखीपुर के भुतपुर्व विधायक राजद्वीप ग्वाला, प्रेरणा भारती पत्रिका के कर्णधार दीलिप कुमार, जवाहर नवोदय विद्यालय के प्राधानाचार्य विश्वास कुमार, जवाहर नवोदय विद्यालय के राष्ट्रभाषा विभाग के प्रधान विकाश उपाध्याय,सुंदरी पटवा,फुलमति कलवार, संजय कुमार ठाकुर, बिक्रम ग्वाला,अनंत लाल कुर्मी, सुनील सिंह,लखीपुर थाना क्षेत्र प्रभारी कमलेश सिंह, सहित और कई अन्य विशिष्ट ब्यक्ति गणों ने बिशेष अतिथि के आसन का शोभा बढ़ाया। मुख्य अतिथि सहित सभी अतिथियों ने दीप प्रज्वलित कर समारोह का शुभारंभ किया, तत्पश्चात मुख्य अतिथि सहित सभी अतिथियों को अंगवस्त्र एवं पुष्पगुच्छा प्रदान कर सम्मानित किया गया।आज के समारोह में , पिछले कई दिनों से क्षेत्र के विभिन्न विद्यालयों में हिंदी पर आधारित अनेक प्रतियोगिता मुलक कार्यक्रम आयोजित किया गया था, आज उन प्रतियोगिताओं में सफल विद्यार्थियों को पुरस्कृत किया गया। इनमें क्षेत्र के दिवान चाय बगान इलाके के आदर्श विद्यालय, विन्नाकांदि स्थित जोगाई मथुरा उच्चतर माध्यमिक विद्यालय, छोटा मामदा हिंदी हाई स्कूल, पियरसन हाई स्कूल, एवं बलराम हाई स्कूल सामिल रहा।आज के समारोह में क्षेत्र विद्यालयों के नन्हे कलाकारों ने कई नृत्य,गीत एवं कविता पाठ प्रस्तुत किया।इन नन्हें कलाकारों के विभिन्न प्रस्तुतियां दर्शकों तथा अतिथियों को बार बार झुमने पर विवश कर रहे थे। इनमें अनन्या नृत्य अकादमी ने खुब बाहबाही बटोरा,। मुख्य अतिथि कौशिक राय ने इस अवसर पर अपने विचार प्रस्तुत करते हुए कहा कि , हमें हिंदी के प्रति अपनी प्रेम सम्मान और भक्ति को उजागर करने के लिए ऐसा वातावरण प्रस्तुत करने में हिंदी भाषी समन्वय मंच एवं सहयोग संगठन एवं प्रेरणा भारती परिवार को जितना भी बखान किया जाय वह कम पड़ जाता है। उन्होंने कहा हिंदी हमारी राष्ट्रभाषा है इसे प्रधानमंत्री जिस प्रकार विश्व स्तर पर उजागर करने में हमें सामिल होना चाहिए। आचार्य आनंद शास्त्री ने अपने विचार प्रस्तुत करते हुए कहा कि हमें गर्व होना चाहिए कि हिंदी हमारी राष्ट्रभाषा है, परंतु दुःख इस बात की होती है कि आज हम अपने भाषा को छोड़कर अंग्रेजी को अपनाने में झुठी महानता समझते हैं। दीलिप कुमार ने अपने बक्तब्य में हिंदी दिवस एवं हिंदी का उपयोगिता के बारे में बखूबी जानकारी प्रदान किया। राजद्वीप ग्वाला ने अपने शब्दों में कहा कि पैलापूल में आयोजित इस समारोह से इलाके के लोगों में एक नई उमंग का संचार होता है, उन्होंने आयोजक समिति तहे दिल से धन्यवाद दिया।बरतल चाय बगान के राजश्री पोल ने शिव तांडव नृत्य से भवन बैठे सभी ब्यक्ति को झुमने पर विवश कर दिया,इस नृत्य पर आयोजक समिति ने कलाकार को मानपत्र प्रदान किया तो वंही क्षेत्र के कइ लोग नगद धनराशि से पुरस्कृत किया।कुल मिलाकर आज का समारोह से इलाके के लोगों में काफी उत्साह देखा गया।

Share this post:

Leave a Comment

खबरें और भी हैं...

लाइव क्रिकट स्कोर

कोरोना अपडेट

Weather Data Source: Wetter Indien 7 tage

राशिफल