फॉलो करें

लखीमपुर में लोकनाथ ब्रह्मचारी का १३३वां तिरोधान दिवस मनाया जाएगा

59 Views

लखीपुर : लखीपुर विधानसभा क्षेत्र के श्री श्री लोकनाथ सेवा समिति द्वारा १९वें ज्येष्ठ लोकनाथ ब्रह्मचारी का १३३वां तिरोधान दिवस विभिन्न आयोजनों के माध्यम से मनाया जाएगा। इस बात की जानकारी, सेवा संघ के पदाधिकारियों ने मंगलवार को पत्रकार वार्ता के द्वारा बताए। इस तिरोधान दिवस के अवसर पर किए गए कार्यक्रमों में भक्तों द्वारा १८ ज्येष्ठ की शाम ४ बजकर ३०मिनट पर  बराक नदी के घाट से कलस यात्रा प्रारंभ होकर मंदिर में पहुंचेगा तथा रात्रि ८ बजे घट स्थापना कर और फिर अधिवास होगा। अगले दिन १९ वें ज्येष्ठ को प्रात: ४ बजकर ३० मिनट पल मंगलआरती और कीर्तन का शुभारम्भ हुआ। १२ बजे भोगारती, १ बजे से महाप्रसाद का वितरण, ६ बजे नगर परिक्रमा और ७ बजे पूर्ण कीर्तन। लोकनाथ सेवा समिति के प्रत्येक सदस्य ने आयोजन में सभी की उपस्थिति एवं सहयोग का अनुरोध किया। पत्रकार वार्ता में लक्षीपुर लोकनाथ सेवा समिति अध्यक्ष काजल मालाकार, संपादक असीम राय, पुलक चंद, चम्पा दास, पूरबी चक्रवर्ती, पम्पा देब, बिस्वजीत राय, पम्पा पाल, गीता राय, देबजीत सेन सहित और भी सदस्य गण उपस्थित थे।

Share this post:

Leave a Comment

खबरें और भी हैं...

लाइव क्रिकट स्कोर

कोरोना अपडेट

Weather Data Source: Wetter Indien 7 tage

राशिफल