फॉलो करें

लखीमपुर में हूवा स्वागत भारत यात्रा पर निकले मेहुल लखानी का

42 Views

लखीमपुर 13 मई मध्य प्रदेश से साइकिल लेकर संपूर्ण भारत के राज्यों में भ्रमण करके युवाओं को योग का संदेश देने वह राष्ट्र के विभिन्न राज्यों की खूबसूरतीयों को अपने दिल में बसाने के लिए पिछले 21 जून 2021 से  गुजरात के महल लखानी 11 मई को लखीमपुर पधारे मध्य प्रदेश  में विद्या भारती द्वारा संचालित स्कूल से शिक्षा ग्रहण करने के पश्चात मेहुल आचार्य के रूप में भी अपनी सेवाएं दे चुके हैं। योग करने के पश्चात उन्होंने देखा की योग से शरीर स्वस्थ रहता है तो उसी भावना को लेकर संपूर्ण भारत की यात्रा पर साइकिल से निकल पड़े अपने माता पिता की इकलौते संतान 32 वर्षीय मेहुल ने संवाददाताओं को बताया की कठिन परिस्थितियों में भी यह यात्रा 23 माह से लगातार चल रही है। गोवा के मुख्यमंत्री और अरुणाचल के मुख्यमंत्री ने भी मेहुल का स्वागत किया है।उन्होंने बताया की गुमला चीन बॉर्डर पर भी वह साइकिल लेकर यात्रा करके आए हैं।शंकरदेव शिशु निकेतन उत्तर लखीमपुर में  निकेतन के अध्यक्ष श्री राजेश मालपानी ने फूलाम गमछा से स्वागत किया वहां बच्चों में मेहुल के साथ तस्वीर खिंचवाने और ऑटोग्राफ लेने की होड़ मच गई थी।

  लखीमपुर मारवाड़ी सम्मेलन, लखीमपुर मारवाड़ी सम्मेलन महिला शाखा ने श्री श्री सीताराम जी ठाकुर वाडी में सम्मेलन के अध्यक्ष श्री बलवान शर्मा के अनुरोध पर श्री श्री राधा किशन शर्मा ने असम की जनजाति  संस्कृति के प्रतीक गमछा के साथ उनका स्वागत किया। वही महिला सम्मेलन की अध्यक्ष उर्मिला दिनोदिया ने फूलाम गमछा से उनका स्वागत किया। साथ ही कोलकाता से पधारी श्रीमती संतोष,श्याम सुंदर लखोटिया ने शेलेंग चादर के साथ मेहुल का स्वागत किया इस अवसर पर पर श्री राजकुमार सर्राफ, राजेश मालपानी, देवानंद शर्मा, जुगल राठी, पवन सारदा, राधा कृष्ण शर्मा,श्रीमती सरोज मालपानी,कमला देवी हरलालका,कौशल्य देवी शर्मा आदि अधिक संख्या में लोग उपस्थित रहे। सम्मेलन के उपाध्यक्ष श्री राजेश मालपानी ने अपने वर्तव्य में मेहुल के उज्जवल भविष्य की मंगल कामना की और आगे की यात्रा उनके लिए सुखद हो यह प्रार्थना किए।

Share this post:

Leave a Comment

खबरें और भी हैं...

लाइव क्रिकट स्कोर

कोरोना अपडेट

Weather Data Source: Wetter Indien 7 tage

राशिफल