फॉलो करें

लोक संस्कृति विकास मंच द्वारा आयोजित हिंदी काव्य मंच पर कई साहित्य प्रेमियों ने किया काव्य पाठ ।

89 Views
दुमदुमा प्रेरणा भारती 24 सितम्बर  :– दुमदुमा  लोक संस्कृति विकास मंच के सौजन्य से आयोजित  हिंदी काव्य मंच पर कई साहित्य प्रेमी ने काव्य पाठ  प्रस्तुत कर उपस्थित दर्शकों को मन मोह लिया। हिन्दी माह के उपलक्ष्य पर लोक संस्कृति विकास मंच द्वारा आज रविवार 24 सितम्बर को हिंदी काव्य की प्रस्तुति कई कवि – कवयित्रीयों ने एक से बढ़कर एक सारगर्भित कविता प्रस्तुत कर खूब तालियां बटोरी। नगर के मैन रोड स्थित हिन्दुस्तानी दुर्गा पूजा भवन में तय कार्यक्रम के अनुसार सर्वप्रथम मां सरस्वती के प्रतिमूर्ति के समक्ष समाजसेवी और विशिष्ट व्यवसाय किशन पारीक ने दीप प्रज्वलित कर कार्यक्रम का शुभारंभ किया । दुमदुमा पौर सभा के पार्षद मिलन यादव की अध्यक्षता में आयोजित कार्यक्रम में बतौर विशिष्ट अतिथि के रूप में किशन लाल पारीक, हिंदुस्तानी दुर्गा पूजा समिति के सचिव विजय यादव, मंच के कर्मठ सदस्य पी सी मित्तल मंचासीन रहे। कार्यक्रम के प्रारंभ में पूर्व शिक्षक ललन प्रसाद गुप्ता सरस्वती वंदना के बाद अपने काव्य के द्वारा हिंदी से दूरी कविता से वर्तमान हालात पर रोशनी डाली। कवियत्री मन्ना(MANNA) देवी साह ने बच्चों और बेटियों के संस्कार पर आज के दौर की दशा पर प्रकाश डाली। तिनसुकिया से आयी कवियत्री माया चौबे ने अपनी कविता में कश्मीर की हालात पर दर्शकों को रूबरू कराया। वही फिलोबाङी से आए तेज बहादुर यादव ने वीरों की भूमि तथा मां से सुंदर कोई नहीं कविता के पाठ से दर्शकों को सोचने को मजबूर कर दिया। धौला से पहुंचे शिक्षक दिलीप पांडे ने अपने मधुर स्वर में कविता प्रस्तुत कर शमां को बांधा। सैखोवाघाट के कृष्णा साहनी ने हिंदी हमारी आन बान शान तथा असम की गौरव गाथा से दर्शकों को काफी  लुभाया। सागर प्रसाद साहू की प्रकृति पर प्रस्तुत कविता तथा  मिलन यादव द्वारा प्रस्तुत कविता को लोगों ने काफी सराहा । सभा में किशन लाल पारीक ,  ,हामिद खान, एवं मुन्ना लाल सिंह ने अपने वक्तव्य में हिंदी माह के अवसर पर आयोजित कार्यक्रम पर लोक संस्कृति विकास मंच को काफी  प्रशंसा की। मंच के अन्यथम सदस्य गोरखनाथ गुप्ता एवं अजय ठाकुर ने भी अपने विचार प्रकट करते हुए मंच के विषय में जानकारी दी। उद्घोषक के रूप में उपस्थित मंच के अन्यतम सदस्य राजेश प्रसाद (राजू) ने सभी को सहभागिता प्रमाण पत्र करने तथा धन्यवाद प्रस्ताव में सभी के प्रति आभार व्यक्त करते हुए दुमदुमा हिंदुस्तानी पूजा भवन आयोजन हेतु प्रदान किए जाने पर भी धन्यवाद दिया । काव्य मंच के कार्यक्रम में साहित्य प्रेमियों प्रेमी बंधुओ ने में काफी उत्साह देखा गया है और लोक संस्कृति विकास मंच को धन्यवाद देते हुए इस तरह के कार्यक्रम को पुनः  किए जाने की आग्रह किया । कार्यक्रम के अंत में मन्ना (MANNA) देवी साह ने डॉ अवधेश अवध जी के नेतृत्व में 51 लेखको द्वारा राष्ट्र निर्माण में  अहम योगदान देने वाले 51 महान विभूतियों पर लिखे गए पुस्तक ” इनसे हैं हम ” जिसमें हम कभी नहीं भूल सकते उनके प्रयास को जिसने देश को आगे बढ़ाने और आजाद करने में अपना योगदान दिया है उक्त पुस्तक की गौरव गाथा लोक संस्कृति विकास मंच को सुनाते हुए पुस्तक भेंट की। वहीं शिक्षक दिलीप पांडे ने डॉ  राजेश कुमार मांझी द्वारा काव्य संग्रहित पुस्तक” गीत किसने गया “पुस्तक मंच को भेंट की

Share this post:

Leave a Comment

खबरें और भी हैं...

लाइव क्रिकट स्कोर

कोरोना अपडेट

Weather Data Source: Wetter Indien 7 tage

राशिफल