फॉलो करें

विधायक कौशिक राय की “प्रज्ञा” योजना का लाभ लखीपुर विस क्षेत्र की जनता को मिलना प्रारंभ

75 Views

प्रे.सं.लखीपुर,२९ मई : लखीपुर क्षेत्र के विधायक कौशिक राय की निजी “प्रज्ञा” योजना का लाभ लखीपुर विधानसभा क्षेत्र की जनता को मिलना  प्रारंभ हो रहा है। इस योजना के माध्यम से सैकड़ों युवाओं ने नि:शुल्क प्रशिक्षण दिया गया था, जिनमें से कई को पुलिस विभाग में नौकरी मिली है। इस बार प्रदेश सरकार के तृतीय व चतुर्थ वर्ग कर्मचारियों में कई और युवाओं को उनकी योग्यता के आधार पर नौकरी मिली है। सरकारी नौकरी के लिए नियुक्ति पत्र मिलने के बाद क्षेत्र के विधायक कौशिक राय ने इन सभी प्रतिभावान युवक-युवतियों का विधिवत स्वागत किया। उन्होंने सोमवार को फुलेरतल बहुउद्देश्यीय भवन में प्रज्ञा योजना के माध्यम से नवनियुक्त ७९ सरकारी कर्मचारियों को अंगवस्त्र प्रदान कर स्वागत करने के साथ-साथ प्रत्येक को शुभेच्छा पत्र सौंपा। कार्यक्रम के अतिथियों ने विधायक द्वारा प्रज्ञा योजना द्वारा आयोजित इस कार्यक्रम की शुरुआत प्रदीप प्रज्वलन कर किया। इस कार्यक्रम में प्रधान अतिथि विधायक कौशिक राय तथा नेहरू कॉलेज पैलापूल के नवनियुक्त अध्यक्ष शुभजीत चक्रवर्ती, लखीपुर अनुमंडल अधिकारी सुदीप नाथ, लखीपुर नगर पालिका अध्यक्ष मृणाल कांति दास ने विशेष अतिथि का आसन का शोभा बढ़ाया। इस मौके पर अपने बक्तब्य में विधायक कौशिक ने कहा कि एक समय था जब इंटरव्यू में अच्छे अंक आने के बाद भी नौकरी नहीं मिलती थी। कम अंक पाने वालों को ही पैसों को बल नौकरी मिलती थी। परंतु आज मुख्यमंत्री हिमंत बिस्वा शर्मा ने राज्य में सरकार आने के बाद योग्यता पर आधारित नौकरियां मिल रही है,जो कि मुख्यमंत्री हिमंत बिश्वशर्मा जी १लाख  नौकरी देने की घोषणा की थी ,वह आज सफल हो रहा है‌। उन्होंने यह भी कहा कि एक दिन में तीसरे तथा चौथे वर्ग में कुल ४७ हजार नियुक्ति होना सिर्फ असम नहीं बल्कि पूरे देश में एक महान उपलब्धि है,जो उस दिन भारत के गृहमंत्री अमित शाह के हाथों ये नियुक्तियां दी गई। लखीपुर विधानसभा क्षेत्र के कई युवाओं को कछार जिले से बाहर नियुक्त किया गया है। आज ७९ लोगों को सम्मानित करने की व्यवस्था की गयी जिसमें कुछ प्रतिभागियों जिनका आज वैरिफिकेशन था वो अनुपस्थित रहे। अनुपस्थित प्रतिभागियों को प्रज्ञा योजना द्वारा अगले दिनों में  सम्मानित किया जाएगा। विधायक ने कहा कि जिन्हें योग्यता के आधार पर नि:शुल्क नौकरी मिली है, वे अपने विभागीय कार्यालयों में पारदर्शिता बनाए रखते हुए लोगों की सेवा करें। वह सरकारी दफ्तर में ईमानदारी और लगन से लोगों की सेवा कर पूरे देश और प्रदेश को गौरव पथ पर आगे ले जाने की मंशा से काम करें। इसके अलावा, कछार के अतिरिक्त जिलाधिकारी और लखीपुर अनुमंडल के कार्यवाहक अनुमंडल अधिकारी सुदीप नाथ, पैलापूल नेहरू कॉलेज के प्राचार्य शुभोजीत चक्रवर्ती, लखीपुर नगर पालिका के अध्यक्ष मृणाल कांति दास और पोयलापूल नेहरू कॉलेज के नवनियुक्त उप प्राचार्य मरीना सबापम ने भी अपने विचार प्रस्तुत किया। हर वक्ता ने विधायक की प्रज्ञा योजना की तारीफ की। बैठक में लखीपुर विधानसभा क्षेत्र के विभिन्न विद्यालयों व महाविद्यालयों के शिक्षक व क्षेत्र के गणमान्य लोग उपस्थित थे ।

Share this post:

Leave a Comment

खबरें और भी हैं...

लाइव क्रिकट स्कोर

कोरोना अपडेट

Weather Data Source: Wetter Indien 7 tage

राशिफल