फॉलो करें

विश्वनाथ में मारवाड़ी सम्मेलन के रक्तदान शिविर सहित नवनिर्वाचित पदाधिकारी का शपथ ग्रहण संपन्न 

54 Views

 विश्वनाथ,28 मई : मारवाड़ी सम्मेलन विश्वनाथ चारली शाखा द्वारा आज ब्लड डोनेशन कैम्प का आयोजन रॉयल एनफील्ड (एस. एम .)कॉम्पलेक्स में किया गया। शिविर का उद्घाटन मुख्य अतिथि विश्वनाथ चारिआलि के पौरपति अमर ज्योति बरठाकुर के करकमलों द्वारा किया गया। कार्यक्रम के प्रारंभ में एक सभा का आयोजन किया गया, जिसकी अध्यक्षता विश्वनाथ के समाजसेवी व मारवाड़ी सम्मेलन विश्वनाथ चारिआलि शाखा के अध्यक्ष छत्तर सिंह पवार ने की। मंच पर मुख्य अतिथि अमर ज्योति बरठाकुर , प्रांतीय उपाध्यक्ष मंडल( ग) छत्तर सिंह गिड़िया, प्रांतीय सदस्य ओम प्रकाश पचार,  निवर्तमान प्रांतीय का. सदस्य हीरा लाल अग्रवाल, सलाहकार भानु प्रसाद अग्रवाल, सत्यनारायण अग्रवाल, जगत कुमार संचेती, भरत सिंह राठौड़ आदि उपस्थित थे। मुख्य अतिथि ने अपने संबोधन में रक्तदान के महत्व  पर प्रकाश  डालते हुई मारवाड़ी सम्मेल की भूरि-भूरी प्रशंसा की ।तत्पश्चात सम्मेल द्वारा सभी अतिथियों का फ़ुलाम गमछा से स्वागत किया गया। छत्तर सिंह गिड़िया द्वारा अपने संबोधन में  अखिल भारतीय एवं पूर्वोतर  प्रदेशीय मारवाड़ी सम्मेलन की स्थापना का उल्लेख करते हुये सम्मेलेन के उद्देश्य व आवश्यकता पर प्रकाश डालते हुए रक्तदान शिवर के आयोजन की प्रशंसा की गई। कार्यक्रम के दौरान मुख्य अतिथि को कृति मंच (मारवाड़ी समाज के अति उल्लेखनीय कुछ लोगो का जीवन परिचय)पुस्तक भेंट की। इसी कार्यक्रम के दौरान सत्र २०२३-२०२५   के नवनिर्वाचित पदाधिकारीगणों का शपथ ग्रहण समारोह संपन्न हुवा। जिसने कार्यकारिणी सदस्यों को  सत्यनारायण अग्रवाल, सलाहकार समिति को हीरा लाल अग्रवाल, पदाधिकारी सदस्यों को ओम प्रकाश पचार, अध्यक्ष को छत्तर सिंह गिड़िया ने शपथ ग्रहण करवाया गया ।पदाधिकारियों में छत्तर सिंह पवार को अध्यक्ष पद, संदीप कुमार अग्रवाल को सचिव, दिलीप शर्मा को उपाध्यक्ष , त्रिलोक चंद जैन को कोषाध्यक्ष एवं जय गोयनका को सह सचिव का पदभार दिया गया। सलाहकार समिति में शंकर लाल पारिक, जगदीश अग्रवाल , जगत संचेती व भानु प्रसाद अग्रवाल को शामिल किया गया। अध्यक्ष श्री छत्तर जी पवार ने रक्तदान शिविर तथा शपथ ग्रहण समारोह को सफल बनाने में उपस्थि सभी अतिथि एव सदस्यों को धन्यवाद देते हुए आभार प्रकट किया। रक्तदान शिवर में दोपहर 2  बजे तक 50 यूनिट  संग्रहित हुवा, शाम तक 80 यूनिट पहुँचने की संभावना है । साथ ही महिला भी रक्तदान शिविर में बढ़ चढ़ कर भाग ली।कार्यकर्म का कुशल संयोजन सुनील तिवारी व अशोक व्यास ने किया। इस दौरान चाराली की गणमान्य महिलाओं व शाखा के पदाधिकारीगण के बीच एक बैठक का आयोजन करके महिला शाखा गठन की संभावना पर विचार किया गया।

Share this post:

Leave a Comment

खबरें और भी हैं...

लाइव क्रिकट स्कोर

कोरोना अपडेट

Weather Data Source: Wetter Indien 7 tage

राशिफल