फॉलो करें

विहिप गोरक्षा द्वारा असम नौगांव बंगलाजान प्रखण्ड के बाढ़ प्रभावित गाँव में पशुधन के लिए चोकर वितरण किया गया 

56 Views
 भारतीय गोवंश रक्षण संवर्धन परिषद पूर्वोत्तर गुवाहाटी ने बाढ़ प्रभावित क्षेत्र नौगांव के ग्राम बाहरबाडी हाथी गाँव, नारीकोली, पश्चिम बंगलाजान आदि गाँव के 185 गोपालक कृषक परिवारजनों को गोधन गोवंश के लिए पशु आहार चोकर का वितरण किया। जिसमें गुवाहाटी से पधारे विश्व हिन्दू परिषद- गोरक्षा भारतीय गोवंश रक्षण संवर्धन परिषद केन्द्रीय मंत्री उमेश चन्द्र पोरवाल, प्रान्त गोरक्षा प्रमुख विहिप सुरेन्द्र गोयल, प्रान्त सह कोषाध्यक्ष विहिप नटवरलाल अग्रवाल, असम आर्य प्रतिनिधि सभा प्रधान महेन्द्र राजपूत, पृथ्वीराज बरदैले प्रान्त सह संयोजक बजरंगदल ने नौगांव विहिप जिला अध्यक्ष दीपन पाठक, विभाग गोरक्षा प्रमुख विहिप गोपाल शर्मा , प्रफुल्ल गोस्वामी, पार्थदास सेवा प्रमुख एवं कमल हीरा गोरक्षा प्रमुख के साथ बाढ़ प्रभावित क्षेत्रों की स्थिति को जानकर कृषक गोपालक परिवारजनों को एक एक बस्ता चोकर का वितरण किया| बंगलाजान प्रखण्ड विहिप अध्यक्ष धरमेश्वर बोरा ने संगठन का आभार प्रकट किया। इतने अन्दर पानी एवं बाढ़ प्रभावित गाँव में आकर गोपालकों की चिंता की, जैसे रामसेतु निर्माण के समय गिलहरी का योगदान जैसा विहिप गोरक्षा संगठन हम सब गोपालकों के साथ खड़ा है। पोरवाल जी ने कहा ऐसे बाढ़ प्रभावित गोपालकों की सूची तैयार कर जितना संभव हो, सहयोग करने को विहिप संगठन गोरक्षा के कार्यकर्ता तैयार है।

Share this post:

Leave a Comment

खबरें और भी हैं...

लाइव क्रिकट स्कोर

कोरोना अपडेट

Weather Data Source: Wetter Indien 7 tage

राशिफल