फॉलो करें

‘शब्दाक्षर’ की शाम, काव्य-नवांकुरों के नाम

48 Views

11, काशीपुर रोड, कोलकाता-2, के काव्य कक्ष में रविवार की संध्या को ‘शब्दाक्षर’ का काव्य समारोह संपन्न हुआ। कार्यक्रम काव्य-नवांकुर केंद्रित रहा। काव्य-आयोजन में स्थापित रचनाकारों के अतिरिक्त नवांकुर रचनाकारों ने भी एक से एक सराहनीय रचनाएं सुना कर उपस्थित श्रोताओं को भावविभोर कर दिया। कार्यक्रम की अध्यक्षता राष्ट्रीय कोषाध्यक्ष ‘शब्दाक्षर’ दयाशंकर मिश्रा ने की तथा संचालन राष्ट्रीय संगठन मंत्री विश्वजीत शर्मा ‘सागर’ ने किया। ‘शब्दाक्षर’ के राष्ट्रीय अध्यक्ष रवि प्रताप सिंह प्रधान अतिथि के रूप में तथा राष्ट्रीय सलाहकार तारक दत्त सिंह विशिष्ट अतिथि के रूप में मंचासीन थे। कार्यक्रम की संयोजक ‘शब्दाक्षर’ पश्चिम बंगाल साहित्य मंत्री अंजू छारिया ‘असीम’ ने कार्यक्रम के प्रारंभ में अतिथियों का स्वागत किया। डॉ. शिप्रा मिश्रा की सरस्वती वंदना से काव्य अनुष्ठान का विधिवत शुभारंभ हुआ। कवि रवि प्रताप सिंह की ग़ज़ल का मतला सराहा गया- “शेर हमने कहाँ सुनाये हैं, दर्द के लफ़्ज़ गुनगुनाये हैं।” काव्य पाठ करने वाले कवि-कवयित्रियों में-त्रिलोकी प्रसाद, ज्योति साव, संतोषी मिश्रा, पूजा पाण्डेय, गुंजा महतो, फ़िज़ा खातून, गौरी शंकर दास, वंदना पाठक, संजय सिंह, डॉ. मनोज मिश्रा, चंद्र किशोर चौधरी, नंदू बिहारी, सपना खरवार, राधा प्रसाद, धर्म देव सिंह, रूपा साव, अंजली प्रसाद, शशिकांत तिवारी, चांदनी साव, संजय कुमार सिंह, संतोष सिंह ‘गहमरी’, ऋतिका साव, मोनिका सिंह एवं सोनम साव शामिल थे। कार्यक्रम के अंत में तारक दत्त सिंह ने धन्यवाद ज्ञापन किया।

Share this post:

Leave a Comment

खबरें और भी हैं...

लाइव क्रिकट स्कोर

कोरोना अपडेट

Weather Data Source: Wetter Indien 7 tage

राशिफल