फॉलो करें

शिलकुड़ी में श्री श्री हनुमान जयंती महोत्सव को लेकर प्रस्तुति बैठक

50 Views

प्रे. सं शिलकुड़ी 19 मार्च बरमबाबा मंदिर परिसर में हनुमान जयंती के उपलक्ष्य पर रजत जयंती समारोह के लिए आयोजित बैठक में शिलकुड़ी चाय बागान के वरिष्ठ प्रबंधक विकास पटेल जी की मार्गदर्शन में व रतन लाल नुनिया की अध्यक्षता में एक बैठक हुई। बैठक में समिति के मार्गदर्शक शिलकुड़ी चाय बागान के वरिष्ठ प्रबंधक विकास पटेल, बरमबाबा मन्दिर परिचालना कमेटी के अध्यक्ष डी एन सिंह, बरमबाबा मंदिर के आचार्य पंडित सबिता शर्मा , सह-सचिव सुबचन ग्वाला, श्री मनोज जायसवाल, पश्चिम सोनाई जिला परिषद सदस्य मानव सिंह, समिति के अध्यक्ष रतन लाल नुनीया, महासचिव कैलाश यादव, उपाध्यक्ष रंजन सिंह, सह-सचिव अजीत नुनीया, कोषाध्यक्ष सन्तोष कुर्मी, सह-कोषाध्यक्ष प्रदीप नुनीया, प्रचार-सचिव जवाहर लाल पांडेय, सुब्रत शर्मा, पृथ्वीराज ग्वाला, चंदन यादव, जय कुमार कानू, दीनबंधु तिवारी, श्रीनाथ पाण्डेय, राजु कुर्मी आदि उपस्थित थे। बैठक में सर्वसम्मति से रजत जयन्ती समारोह के लिए आर्थिक अनुदान / सहयोग राशि संग्रह हेतु बरमबाबा मंदिर परिचालना कमेटी का बैंक अकाउंट उपयोग करने का प्रस्ताव लिया गया। बैठक में अर्थ संग्रह उप-समिति के लिए पंडित सबिता शर्मा, श्री सुबचन ग्वाला, रतन लाल नुनीया, रंजन सिंह, मनोज जायसवाल, कुबेर नुनीया, जवाहर लाल पाण्डेय, रमेश नुनीया, अजीत नुनीया, प्रदीप नुनिया, सुब्रत शर्मा, राजु कुर्मी का नाम रखा गया है, साथ ही धूमधाम से श्री श्री हनुमान जयंती के उपलक्ष्य पर रजत जयंती महोत्सव मनाने के लिए पदाधिकारी एवं सभी सदस्यों को सक्रियता के साथ काम करने के लिए प्रस्ताव लिया गया। बैठक में रजत जयन्ती समारोह के लिए श्रीमान देवकीनंदन जालान द्वारा 10000/- ( रजत जयन्ती के उपलक्ष्य पर देवी-देेेेवताओं के वस्त्र के लिए ), आयनाखाल चाय बागान के वरिष्ठ प्रबंधक विजेंद्र सिंह राठौर जी 11000/- और फकीरटिला निवासी श्री वीरेंद्र यादव जी 5000 रुपये , शिलकुड़ी चाय बागान के वरिष्ठ प्रबंधक विकास पटेल जी 2100/- देने की घोषणा किये जाने पर समिति द्वारा आभार प्रकट किया गया , बैठक में शिलकुड़ी निवासी रामसिंहासन चौहान ने 1500/- रुपया सहयोग के रूप में प्रदान किया। रजत जयन्ती समारोह के लिए आनुमानिक कुल बजट साढ़े चार लाख रुपये की राशि निर्धारित की गयी है, इसी लक्ष्य को पूरा करने के लिए समिति अपना काम आज से आरंभ से करने जा रही है। बैठक में समिति के मार्गदर्शक तथा शिलकुड़ी चाय बागान के वरिष्ठ प्रबंधक विकास पटेल ने कहा कि सभी के सहयोग से ही हनुमान जयन्ती महोत्सव के उपलक्ष्य पर आयोजित रजत जयन्ती समारोह श्रद्धापूर्वक धूमधाम से मनाने जा रहे है, उन्होंने सभी पदाधिकारी सदस्यों एवं श्रद्धालुओंसे निष्ठापूर्वक तन-मन-धन से सहयोग कर समारोह को सफल बनाने के लिए अनुरोध किया।  बैठक के दौरान काछाड़ पुलिस अधीक्षक नोमल महत्ता जी सपत्नीक उपस्थित हुए , बरमबाबा के शिला पर पूजन-अर्चन किये और समिति के पदाधिकारियों से मिले। समिति के तरफ से उन्हें रजत जयंती समारोह के लिए निमंत्रण पत्र प्रदान किया गया।

Share this post:

Leave a Comment

खबरें और भी हैं...

लाइव क्रिकट स्कोर

कोरोना अपडेट

Weather Data Source: Wetter Indien 7 tage

राशिफल