फॉलो करें

शिलचर में भी संपन्न हुई स्वर्गीय आत्मा प्रसाद जी की स्मृति में श्रद्धांजलि सभा

54 Views

श्रद्धा पूर्वक किया गया कार्य ही सच्ची श्रद्धांजलि है -आनंद शास्त्री

श्रद्धा पूर्वक किया गया कार्य ही सच्ची श्रद्धांजलि है। श्राद्ध में आए खाना खाए चल दिए, ये श्रद्धांजलि नहीं है। जहां मृत आत्मा का श्रद्धा पूर्वक का स्मरण किया जाए वहीं पर श्रद्धांजलि होती है। उपरोक्त विचार प्रकट करते हुए प्रकांड विद्वान ज्योतिषाचार्य पंडित आनंद शास्त्री ने स्वर्गीय आत्मा प्रसाद जी की श्रद्धांजलि सभा में श्राद्ध आदि अनुष्ठान के बारे में शास्त्रीय जानकारी प्रदान की है। वरिष्ठ समाजसेवी चतुर्भुज शाह अवधेश कुमार सिंह सुरेश चंद्र द्विवेदी तथा प्रेस क्लब के सेक्रेटरी शंकर देने स्वर्गीय आत्मा प्रसाद जी के बारे में अपना अनुभव बताया। सभी वक्ताओं ने उन्हें परोपकारी, मिलनसार, व्यवहार कुशल और सामाजिक प्रवृत्ति का व्यक्ति बताया। उनके संघर्षपूर्ण जीवन के बारे में सभा के लोगों को जानकारी प्रदान की। बच्चों की परवरिश से लेकर देश में समाज के लिए उनके योगदान को याद किया गया। स्व. आत्मा प्रसाद जी के जेष्ठ पुत्र दिलीप कुमार ने प्रास्ताविक वक्तव्य प्रदान किया और कहा कि मैं बड़ा पुत्र था पिताजी ने हमेशा मेरी मदद की, मेरी चिंता की, प्रेरणा भारती और पूरे परिवार की चिंता की किंतु कभी हम लोगों से ₹1 का भी मांग नहीं किया।

पंडित आनंद द्विवेदी ने सभा के प्रारंभ में स्वस्ति वाचन किया। उनके मध्यम पुत्र कृष्ण कुमार ने अतिथियों का स्वागत किया। सभा की समाप्ति पर 2 मिनट का मौन रखकर उन्हें श्रद्धांजलि दी गई तथा उनके आत्मा की शांति और मुक्ति की कामना की गई।

21 नवंबर को अपराह्न 1:00 बजे स्वर्गीय आत्मा प्रसाद जी की स्मृति में श्रद्धांजलि सभा आयोजित हुई, तत्पश्चात वैष्णव सेवा का आयोजन भी किया गया। श्रद्धांजलि सभा का शुभारंभ मंचासीन अतिथियों ने दीप प्रज्वलन से किया तत्पश्चात एक-एक करके सभी ने पुष्प अर्पित करके स्वर्गीय आत्मा प्रसाद जी को श्रद्धांजलि प्रदान की।


  1. श्रद्धांजलि कार्यक्रम में श्रद्धेय ज्योतिषाचार्य पंडित आनंद शास्त्री, नार्थ ईस्ट के लीडिंग न्यूजपेपर दैनिक यगशंख पत्रिका गोष्ठी के मालिक विजय कृष्ण नाथ, शिलचर के विधायक दीपायन चक्रवर्ती, काछाड़ जिला परिषद के चेयरमैन अमिताभ राय, प्रेस क्लब के सेक्रेटरी शंकर दे, जिला परिषद सदस्य धनंजय तेली, वरिष्ठ सामाजिक कार्यकर्ता चतुर्भुज शाह, अवधेश कुमार सिंह, राजेंद्र जिंदल, राम सिंहासन चौहान, प्रदीप गोस्वामी, गणेश लाल छत्री, शैलेश सिंह, रामनारायण नुनिया, सर्वानंद चौबे, राजेन कुंवर, जयप्रकाश गुप्ता, दीपक प्रजापति, चंद्रमा प्रसाद कोइरी, सुनील कुमार सिंह, अमरनाथ प्रजापति, श्यामाप्रसाद कानू, उमाकांत यादव, रितेश नुनिया, शिवकुमार जी, श्रीमती नीलम गोस्वामी, डॉ रीता सिंह यादव, सरिता माला, पृथ्वीराज ग्वाला, सत्यव्रत पांडेय, सुनीता माला, राजकमल गिरि, हरीश जिंदल, राजू माला, केशव स्मारक संस्कृति सुरभि के सभापति सुभ्रांशु शेखर भट्टाचार्य, गैरिक भारत के केंद्रीय सभापति मणि भूषण चौधरी, युवा यादव महासभा के प्रदेश अध्यक्ष भोला नाथ यादव, शिवा म्यूजिक के निदेशक संजीव भट्टाचार्य, प्रभाकर सिंह, वरिष्ठ भाजपा नेता जगन्नाथ राय, सुरेंद्र सिन्हा, वीरेंद्र सिंह, विनय सिंह, लालबाबू सिन्हा, मारवाड़ी युवा मंच के सभापति प्रमोद शर्मा, वरिष्ठ सामाजिक कार्यकर्ता रवि नोनिया, सुरेश चंद्र द्विवेदी, बाबूल नारायण कानू, कृपासिंधु धर, नरेश बरेठा, श्यामसुंदर रविदास, अजय सिंह, अरिजीत दे, प्रोफेसर अजय सिंह, प्रोफेसर पीयूष पांडेय, प्रोफ़ेसर दिनेश पंड्या, चंदन घोष, मेघ नारायण कर, जय राय, देवकीनंदन जालान, रंजन सिंह, रंजीत कानु, चंद्रशेखर ग्वाला, एल एल भर, श्रीमती बिंदु सिंह, सुरेंद्र कोठारी, हरीश काबरा, विश्वजीत चौबे, ओम प्रकाश गुप्ता, आर के कोईरी, श्रीमती अनन्या राय बर्मन, श्रीमती अपर्णा तिवारी, पार्थ देव, उत्तम सिंह, कल्याण हजाम, श्रीमती गीता पांडेय, प्रमोद शाह, चंद्र कुमार ग्वाला, सच्चिदानंद सोनार, अशोक पासी, शत्राजीत प्रजापति, मैंना लाल गौड़, दैनिक प्रेरणा भारती के स्टाफ, बड़ी संख्या में स्थानीय शुभचिंतक, राष्ट्रीय स्वयंसेवक संघ, विश्व हिंदू परिषद तथा विभिन्न संगठनों के पदाधिकारी उपस्थित थे।

Share this post:

Leave a Comment

खबरें और भी हैं...

लाइव क्रिकट स्कोर

कोरोना अपडेट

Weather Data Source: Wetter Indien 7 tage

राशिफल