फॉलो करें

श्रमिक संगठन का प्रतिनिधि मंडल शिक्षा विभाग के सलाहकार से भेंट की

72 Views
महासचिव राजदीप ग्वाला के नेतृत्व में बराक चाय श्रमिक यूनियन का एक प्रतिनिधिमंडल मुख्यमंत्री के शिक्षाविभाग के  सलाहकार प्रोफेसर ननीगोपाल महन्त से मिलकर बराक घाटी के चाय बागानों में शिक्षा के प्रचार-प्रसार के बारे में विचार-विमर्श किया।
चाय बागान अंचल में हालही में सरकार द्वारा माडल हाईस्कूल का स्थापना शिक्षा के क्षेत्र में एक ऐतिहासिक और युगान्तकारी पदक्षेप है।
जवाहर नवोदय विद्यालय की तरह इन स्कूलों को रेसिडेंशियल स्कूल के तरह बनाने की मांग किया गया,जिससे चाय जनगोष्ठी के विद्यार्थी लाभान्वित होंगे।
चाय जनगोष्ठी के हिसाब से स्कूल कम होने के कारण बराक घाटी के चाय बागान अंचल में और 30 स्कूल बनाने की मांग की गई।
इसके अलावा चाय बागान अंचल में वैंचर स्कूलों को सरकारी करण के लिए एवं हरेक स्कूलों में हिन्दी शिक्षक नियुक्ति की मांगें रखी गई।
प्रोफेसर महन्त ने धैर्य से सबकुछ सुनकर कारगर कदम उठाने का आश्वासन दिया।
प्रतिनिधिमंडल में थे सह साधारण सचिव रवि नूनिया, सचिव बाबुल नारायण कानू, यूनियन कर्मी सुरेश बड़ा इक और दुर्गेश कुर्मी भी उपस्थित थे।

Share this post:

Leave a Comment

खबरें और भी हैं...

लाइव क्रिकट स्कोर

कोरोना अपडेट

Weather Data Source: Wetter Indien 7 tage

राशिफल