फॉलो करें

श्री कृष्ण गोपाल गौशाला के भूमि दाता श्री विजय शाह का अभिनंदन

9 Views

लखीमपुर 1 मई –  श्री कृष्ण गोपाल गौशाला में मंगलवार को एक सभा आयोजित हुई जिसमें गौशाला के लिए भूमि दान करने वाले श्री विजय शाह और उनके सुपुत्र श्री मोहित शाह का अभिनंदन किया गया।श्री कृष्ण गोपाल गौशाला के सभापति श्री राम गोपाल मालपानी ने अपने   वक्तव्य मैं श्री विजय शाह को हृदय से धन्यवाद दिया कि वह सिलीगुड़ी में रहकर भी लखीमपुर के समाज के लिए कुछ करने की सदैव मन में रखते हैं और 7 बीघा  से अधिक भूमि गोशाला को दान मैं दीए गोशाला में आयोजित सभा मैं करतल ध्वनि के बीच उनका फूलाम गमछा से स्वागत किया गया।इसी के साथ लखीमपुर के गो सेवी श्री गोपाल  राठी (भगत जी) ने विजय शाह के सुपुत्र मोहित शाह का स्वागत किया गौशाला के सचिव मधुर ध्वनि में श्री राजेश बालपानी ने बताया की किस प्रकार सिर्फ एक फोन कॉल में श्री विजय शाह गौशाला के लिए यह भूमि  दान किया था।यह उनके हृदय में गौ माता के प्रति अगाध शारदा दर्शाता है उन्होंने बताया की लखीमपुर में इतनी बड़ी भूमि दान देने वाले वे प्रथम व्यक्ति है। श्री विजय शाह ने अपने व्यक्तव में श्री कृष्ण गोपाल गौशाला की सभी पदाधिकारी और उपस्थित सभी गो प्रेमी का हृदय से धन्यवाद दिया और कहा की इतनी बड़ी भूमि के लिए एक मास्टर प्लान बनाया जाना चाहिए ताकि भविष्य में कोई प्रोजेक्ट भी इसमें आरंभ हो सके उन्होंने गौशाला के शेड और गो सेवक के लिए चारा घर ऑफिस रूम बनाने का सुझाव दिए और गोमूत्र व गोबर से विभिन्न उत्पाद बनाने के लिए ट्रेनिं कर  किया जा सकेगा।आगे ध्यान रहे की श्री विजय शाह द्वारा गोशाले के पास शंकर देव शिशु विद्या निकेतन को भी 12 बीघा जमीन छात्रों के पढ़ाई के लिए दान में दिए है।इस अवसर पर मोहित शाह ने अपने वक्तव्य में कहा कि गौशाला की पूरी बाउंड्री की फोटो बनाकर दे देने से मैं सिलीगुड़ी से इसका मास्टर प्लान बनाकर दे दूंगा सभा में मारवाड़ी सम्मेलन के अध्यक्ष श्री बलवान शर्मा ने विजय शाह का इतनी बड़ी जमीन दान में देने पर फूलाम गमछा से स्वागत किया। वहीं मारवाड़ी सम्मेलन के कोषाध्यक्ष देवानंद शर्मा ने मोहित शाह का मारवाड़ी सम्मेलन की तरफ से स्वागत और आभार प्रकट किया। श्री राम गोपाल  मालपानी  ने सभी गो भक्तो से सुझाव और सहयोग की प्रार्थना की आगे ज्ञात हो कि गौशाले में वर्तमान में 6 गोवंश है हम लोग अगले 6 माह तक 15 गोवंश तक रखकर उनकी सेवा करने का निर्णय लिया है।फिर और अधिक गो वंश की सेवा कर पाएंगे यह जानकारी श्री राजेश मालपानी ने प्रेस विज्ञप्ति मैं दी है।

Share this post:

Leave a Comment

खबरें और भी हैं...

लाइव क्रिकट स्कोर

कोरोना अपडेट

Weather Data Source: Wetter Indien 7 tage

राशिफल