फॉलो करें

श्री श्याम फाल्गुन महोत्सव के अवसर पर डिब्रूगढ़ में श्री श्याम सेवा समिति ने निकाली भव्य श्रीश्याम शोभायात्रा 

46 Views

श्याममय हुआ डिब्रूगढ़ शहर

डिब्रूगढ़ , 6 मार्च 2022 , संदीप अग्रवाल

डिब्रूगढ़ में गत लगभग 30 वर्षो से कलयुग अवतारी प्रभु श्री श्याम की अलख जगाने वाली  जानीमानी धार्मिक संस्था श्री श्याम सेवा समिति द्वारा हर वर्ष की भांति इस वर्ष भी श्री श्याम फाल्गुन महोत्सव 2023 के पावन अवसर पर श्रीश्याम शोभायात्रा का भव्य आयोजन गत 2 मार्च को किया गया | सांय 4. 31 बजे नगर के शनि मंदिर रोड स्थित मारवाड़ी हिंदी हाई स्कूल से बाबा की पूजा अर्चना एवं आरती के पश्चात बाबा श्याम की नयनाभिराम झांकी  के साथ निकली यह भव्य शोभायात्रा नगर के लगभग सभी प्रमुख मार्गों का परिभ्रमण कर वापस मारवाड़ी हिन्दी हाई स्कूल पहुंची । उसके बाद सभी भक्तों ने अमृत प्रसाद ग्रहण किया |

इस वर्ष  राजस्थानी थीम से सजाए गए  मनमोहक रथ पर सवार होकर बाबा श्याम ने भगवान गणपति एवमं हनुमान जी के साथ नगर परिभ्रमण किया | 

शोभायात्रा की अगुवाई असमिया परम्परानुसार गायन बयान ने की। हर वर्ष की भांति इस वर्ष भी विशाल शोभायात्रा को विशेष आकर्षण प्रदान करते हुए राजस्थान के मंदिरों का स्वरूप देते हुए की विराट झांकी प्रस्तुत की गई। श्री श्याम प्रभु को रिझाते हुए भक्तिमय गीतों पर कृष्ण गोपी बने युवा नाचते हुए शोभायात्रा को अद्वितीय बनाते दिखे। शोभायात्रा सुसज्जित झांकियों के साथ पुरुष महिला युवा व युवतियों ने आकर्षक रंगबिरंगी निशान सहित नगर की परिक्रमा में बढ़चढ़ कर हिस्सा लिया। इस दौरान श्री श्याम भक्तों ने श्री श्याम की जयकारों में शहर को श्याममय कर दिया।

शोभायात्रा में शामिल पुरुष , महिलाओं एवं छोटे बच्चें हाथों में जय श्री श्याम अंकित निशान लेकर हवा में लहराते हुए शोभायात्रा में चार चांद लगा रहे थे |

श्याम भक्त अपने हाथों में झाड़ू से रास्ते भर बाबा की सवारी हेतु सफाई करते नजर आ रहे थे | बाबा की झांकी के लिये रास्तों को जल से साफ करके बाबा के स्वागत हेतु पुष्पों की वर्षा कर रहे थे | मोर ( मयूर ) की झांकी ने भी इस निशान शोभायात्रा की शोभा बढ़ाई |

आकर्षक विधुत साज सज्जा ने सबका मन मोह लिया | हर वर्ष की भांति इस वर्ष भी श्री श्याम सेवा समिति के दो सदस्यों क्रमशः कृष्ण कुमार मोदी एवं शिव कुमार जितानी ने बाबा के घोड़े ( कच्छी घोडी ) को रास्ते भर नचाकर अपनी सेवा प्रदान की | शोभायात्रा के दौरान विभिन्न श्यामभक्तों ने जल सेवा सहित फ्रूटी , चॉकलेट आदि प्रदान की | इस शोभायात्रा में श्री श्याम कल्पवृक्ष पानीतोला से श्याम भक्त रितेश शर्मा ने भी भाग लेकर इस निशान शोभायात्रा की शोभा बढ़ाई |

सैकड़ों की संख्या में श्याम भक्तों ने शोभायात्रा में भाग लिया |

इससे पहले श्री श्याम फाल्गुन महोत्सव कार्यक्रमों के तहत गत 1 मार्च को समिति की महिला सदस्याओं द्वारा मारवाड़ी हिंदी हाई स्कूल के कम्यूनिटी हॉल में बाबा का अखंड ज्योति पाठ किया गया , बाबा श्री श्याम को छप्पन भोग का प्रसाद अर्पित किया गया , आरती पश्चात सभी भक्तों ने भंडारे का प्रसाद ग्रहण किया  | गत 3 मार्च  को झांकी रूपी इस शोभायात्रा ने श्री कल्पवृक्ष , पानीतोला के लिये प्रस्थान किया | श्री श्याम सेवा समिति के सदस्य एवं सदस्याओं ने कांजीखोवा से श्री श्याम कल्पवृक्ष , पानीतोला तक पैदल निशान यात्रा में भाग लेकर बाबा को निशान अर्पित किया एवम पानीतोला धाम में रात्रिकालीन जागरण के दौरान भजनों से श्री श्याम प्रभु को रिझाया |

श्री श्याम सेवा समिति , डिब्रूगढ़  द्वारा सभी कार्यक्रमों को सफल बनाने के लिए सभी श्याम भक्तों के प्रति आभार व्यक्त किया गया |

Share this post:

Leave a Comment

खबरें और भी हैं...

लाइव क्रिकट स्कोर

कोरोना अपडेट

Weather Data Source: Wetter Indien 7 tage

राशिफल