फॉलो करें

सरगम शिल्पी संघ में, एक बहुभाषिक साहित्य एवं संगीत चर्चा का आयोजन किया गया

45 Views

प्रे.सं.लखीपुर,१६ जुलाई : लखीपुर विधानसभा क्षेत्र के फुलेरतल स्थित, साहित्यिक-सांस्कृतिक संस्था “सरगम शिल्पी संघ “के कार्यालय में, एक बहुभाषिक साहित्य एवं संगीत चर्चा का आयोजन किया गया। आज के इस साहित्य चर्चा में इलाके के कवि एवं साहित्यकार सहित और भी कई लोग उपस्थित रहे। आज के इस कार्यक्रम का शुभारंभ बंगला विश्व कवि रबीन्द्रनाथ टैगोर के चित्र पर माल्यार्पण कर किया गया। चर्चा के प्रारंभ में, युवा कवियत्री तथा सरगम संस्था के साहित्य विभाग के सचिव, नेहा पाल ने स्वरचित कविता पाठ किया। साथ ही इलाके के युवा कलाकार दीपिका हजाम, गौतम रुद्र पाल एवं  शिक्षिका बासना दास ने बारी बारी से गीत प्रस्तुत किया, उनके साथ तबले पर संगत कर रहे थे , देबजीत हजाम और राज देब। इसके अलावा, युवा कवि बिप्लव दास ने अपना कविता पाठ किया। आज के इस कार्यक्रम के मुख्य अतिथि मलिना दे पुरकायस्थ। समालोचक झरणा रायचौधुरी एवं  बसना दास। कवि सियाराम यादव ने वर्तमान जनविन्यास पर स्वरचित एक कविता पाठ किया। इसी क्रम में रबीन्द्र बसु, मलिना दे पुरकायस्थ, बिप्लव पाल, सुमित, दास ने अपनी अपनी कविताएं पाठ किया। रबीन्द्र बसु ने स्वरचित निबंध भी प्रस्तुत किया।इसके अलावा बिधान मालाकार, पंकज दास, तथा वरिष्ठ पत्रकार पुलक दास ने अपना अपना विचार प्रस्तुत किया। आज के इस साहित्य चर्चा की अध्यक्षता झरना राय  ने किया। “सरगम शिल्पी संघ” द्वारा वर्तमान नई पीढ़ी को साहित्य एवं संस्कृति के ओर आकर्षित करने के उद्देश्य से इस कार्यक्रम का आयोजन किया गया था। ज्ञात रहे कि संस्था का नई समिति गठन के बाद आज पहली बार ऐसा कार्यक्रम का आयोजन किया गया । नई समिति के अध्यक्ष सियाराम यादव, महासचिव शर्मिष्ठा मालाकार सहित कुल सत्रह सदस्य, सदस्या हैं।

Share this post:

Leave a Comment

खबरें और भी हैं...

लाइव क्रिकट स्कोर

कोरोना अपडेट

Weather Data Source: Wetter Indien 7 tage

राशिफल