फॉलो करें

सिलापथार में मारवाड़ी सम्मेलन महिला शाखा द्वारा गौ सेवा कार्यक्रम आयोजित

13 Views
डिब्रूगढ़, 4 मई, संदीप अग्रवाल
मारवाड़ी सम्मेलन सिलापथार महिला शाखा ने अपनी कार्यकारिणी सभा में हर महीने गौ सेवा करने का निर्णय लिया। शाखा अध्यक्षा प्रिया चांडक ने बताया कि गाय की सेवा करने से जहां सभी देवी-देवता प्रसन्न होते हैं, वहीं घर में सुख-समृद्धि और अच्छे स्वास्थ्य का वरदान मिलता है. इतना ही नहीं, गाय की सेवा से कुंडली के सभी दोष दूर हो जाते हैं। मई महीने में गौ सेवा का कार्यक्रम श्रीमति दुर्गा देवी संचेती एवं श्रीमती इंद्रा देवी संचेती के नेतृत्व में हुआ। महिला शाखा की सदस्यों ने गौशाला में जाकर गायों को गुड़, चारा ,रोटी खिलाकर सेवा की और वहां पर गायों की सेवा करने वाले कर्मचारी को गायों की सेवा करने के लिए धन्यवाद दिया और सम्मानित किया। श्रीमती पुष्पा देवी मालू , श्रीमती शांति देवी चांडक ,श्रीमती इंदिरा देवी डागा, श्रीमती दुर्गा देवी संचेती ,श्रीमती इंदिरा देवी संचेती, श्रीमती इंदिरा देवी आंचलिया ने इस कार्यक्रम के सफल आयोजन में अपनी सहयोगिता प्रदान की। यह जानकारी श्रीमती दुर्गा देवी संचेती द्वारा दी गई है |

Share this post:

Leave a Comment

खबरें और भी हैं...

लाइव क्रिकट स्कोर

कोरोना अपडेट

Weather Data Source: Wetter Indien 7 tage

राशिफल