फॉलो करें

सीआरपीएफ की 171 वीं बटालियन, ने  पासीघाट, अरुणाचल प्रदेश में किया सिविक एक्शन प्रोग्राम का आयोजन..

56 Views

डिब्रूगढ स्थित 171 वीं बटालियन सी.आर.पी.एफ.  द्वारा अपने समवाय बी/171 बटालियन, पासीघाट ( अरुणाचल प्रदेश ) में सिविक एक्शन प्रोग्राम का आयोजन किया गया । हर वर्ष के भांति इस वर्ष भी सीआरपीएफ 171वीं बटालियन द्वारा सिविक एक्शन प्रोग्राम के तहत एक नयी पहल की शुरुआत की गयी तथा पासीघाट ( अरुणाचल प्रदेश ) के क्षेत्र में स्थित बीपीजीएच, पासीघाट को मुफ्त चिकित्सीय उपकरण वितरण  का कार्य किया गया । इस प्रोग्राम के मुख्य अतिथि के रुप में श्री कलिंग मयोंग, एमएलए , पासीघाट शामिल हुए । मुख्य अतिथि महोदय को श्री समीर कुमार श्रीवास्तव  कमाण्डेन्ट, 171वीं बटालियन एवं श्री सौरभ पालित , उप कमाण्डेन्ट , 171 वीं बटालियन के द्वारा पुष्प गुच्छ प्रदान कर सम्मानित किया गया । इस अवसर पर श्री समीर कुमार श्रीवास्तव, कमाण्डेन्ट-171 बटालियन ने वहां उपस्थित सभी लोगों को संबोधित करते हुए उन्हें अपने स्वास्थ्य के प्रति सजग रहने हेतु अवगत कराया। साथ ही उन्होने  यह भी कहा कि स्वस्थ शरीर में स्वस्थ मस्तिष्क का वास होता है, जिससे हम सही एवं सटीक निर्णय लेकर अपने जीवन में प्रगति पथ पर निरंतर अग्रसर होते है । तदोपरांत मुख्य अतिथि महोदय श्री कलिंग मयोंग, एमएलए, पासीघाट द्वारा भी चिकित्सा एवं चिकित्सा से संबंधित विषयों पर प्रकाश डालते हुए सीआरपीएफ द्वारा इस दिशा में की गयी कार्यों की सराहना एवं प्रशंसा की गयी । इस अवसर पर पासीघाट के स्थानीय लोगों तथा स्कूली बच्चों द्वारा सांस्कृतिक कार्यक्रम प्रस्तुत किया गया, जिनके बेहतर प्रदर्शन हेतु मुख्य अतिथि महोदय द्वारा उपहार भी प्रदान किया गया । इस प्रोग्राम में श्री तायी तग्गु(एसीपीएस),डिप्टी कमिश्नर, जिला-पूर्वी सियांग, श्री सुमित कुमार झा(आईपीएस) एसपी, जिला-पूर्वी सियांग , श्रीमति ऐश्वर्या शर्मा(आईपीएस), कमाण्डेन्ट-5 बटालियन(आईआरबीएन), डॉ राकेश तटन,डीएमओ, पाशीघाट, पूर्वी सियांग,डॉ वाई.आर. दरंग(मेडिकल सुपेरिटेंडेन्ट), बीपीजीएच,डॉ एस. योगेश्वरी(एम0ओ0)-171 बटालियन , केरिपुबल, सीआरपीएफ के अन्य अधिकारीगण,स्थानीय अधिकारीगण, स्थानीय लोग, स्कूली बच्चें एवं सीआरपीएफ के जवान शामिल हुए ।

Share this post:

Leave a Comment

खबरें और भी हैं...

लाइव क्रिकट स्कोर

कोरोना अपडेट

Weather Data Source: Wetter Indien 7 tage

राशिफल