फॉलो करें

हिन्दीभाषी समन्वय मंच द्वारा चेनकुड़ी चाय बागान में कंबल, तकिया वितरण

105 Views

प्रे.सं. शिलचर, ३० दिसंबर: आज ३० दिसंबर को सुबह ११ बजे हिंदीभाषी समन्वय मंच शिलचर की ओर से चेनकुडी चाय बागान में कंबल तकिया और बिस्कुट इत्यादि वितरणकिया गया। इस अवसर पर मंच के प्रमुख कार्यकर्ताओं में सर्वश्री दिलीप कुमार, राम नारायण नुनिया, अनंत लाल कुमी, गणेश लाल छत्री, सुभाष चौहान, श्रीमती नीलम गोस्वामी, श्रीमती सीमा कुमार व स्थानीय समाजसेवी अमरनाथ प्रजापति आदि उपस्थित थे। कार्यक्रम में सर्वप्रथमअ तिथियों का परिचय के पश्चात शिलचर से आगन्तुक अतिथियों का उत्तरीय से स्वागत किया गया।

इसके पश्चात कंबल तकिया वितरण कार्यक्रम अमरनाथ प्रजापति के देखरेख में बहुत ही व्यवस्थित तरीके से संपन् हु आ। उन्होंने इसके लिए वयस्क निर्धन तथा शारीरिक रूप से अक्षम महिलाओं को वरीयता देते हुए कंबल प्राप्त करने की लिस्ट बनाई थी। कंबल तकिया वितरण कार्यक्रम में स्थानीय रामसेवक हजाम, शिवशंकर सुनिया, संजीवगोड़, बाबुल रविदास, रंजन रविदास, जितेन्द्र री तथा ५ नं. बार्ड की शान्ति रविदास ने सहयोग किया। दिलीप कुमार ने लोगों को बस्त्र वितरित करते हुए कहा कि समन्वय मंच अपनी शक्ति एवं भक्ति के अनुसार साल भर संपूर्ण बराकघाटी में सेवा प्रदान करने में सक्रिय हैं ऐसे ही अन्य संस्थानों को भी गरीब एवं जरूरत मंद लोगों को गर्म कपडे.एवं अन्य समान भेंट करना चाहिए ताकि कंपकंपी वाले मौसम में लोगों को राहत मिल सकें।

Share this post:

Leave a Comment

खबरें और भी हैं...

लाइव क्रिकट स्कोर

कोरोना अपडेट

Weather Data Source: Wetter Indien 7 tage

राशिफल