फॉलो करें

हिल्स डेवलपमेंट काउंसिल के चेयरमैन को लखीपुर पुलिस ने लिया हिरासत में

47 Views
लखीपुर के मार्कुलिन इलाके के विलेज काउंसिल के सह सचिव लाल रौचांग मार के घर पर 2 जून की रात लगभग 7:30 से 8:00 बजे के करीब दो अज्ञात आदमियों ने लाल रौचांग मार् को घर से निकलने के लिए आवाज दिया परंतु लाल रौचांग ने बाहर आने से मना किया ,और उनको ही अपने घर में आकर बातें करने को कहा। तब वह दोनों घर के अंदर आए और लाल रौचांग मार से नगद दश लाख ( ₹1000000) की मांग किया, और कहा कि अगले 1 हफ्ते के अंदर ही वह राशि मिलनी चाहिए। लाल रौचांग ने पैसे देने से इंकार करते हुए उन आदमियों से उनके किसी उग्रवादी संगठन से जुड़े होने की बात पुछा और कहा कि अगर आप किसी उग्रवादी संगठन से हो तो मुझे लिखित में दिजिए की मैं किस चीज का पैसा आपको दें। इतने में वह दोनों उठे और बाहर जाते हुए हवा में गोलियां चलाई, और दोबारा आएंगे कहते हुए चले गए। लाल रौचांग मार् ने तूरंत लखीपुर थाने में जाकर एक गांव के रहने वाले ,”हिल्स डेवलपमेंट काउंसिल के चेयरमैन थोमा मार को घटना से जुड़े होने का संदेह करके एक एफ आई आर दर्ज किया। लखीपुर थाने ने तुरंत घटना को शिलचर के एडिशनल एसपी ‌श्री पार्थ प्रतीम सइकिया को अवगत कराया, इधर श्री सइकिया पुलिस बल के साथ रात को ही घटनास्थल पर पहुंच कर स्थिति का जायजा लेते हुए रात को लगभग बारह बजे थोमा मार को हिरासत में ले लिया। पुलिस के अनुसार अभी तक उन दोनों अज्ञात लोगों के बारे में कोई जानकारी नहीं मिली है , जबकि घटना की जांच जारी है और थोमा मार से जरुरी पुछताछ की जा रही है।
इधर इस घटना को लेकर इलाके के लोगों में डर का माहौल बना हुआ है।

Share this post:

Leave a Comment

खबरें और भी हैं...

लाइव क्रिकट स्कोर

कोरोना अपडेट

Weather Data Source: Wetter Indien 7 tage

राशिफल