फॉलो करें

तालाप मे अवैध शराब भट्टी के खिलाफ अभियान 

54 Views
दुमदमा 4 जून :– तिनसुकिया जिल मे नशीली सामग्री और अवैध देशी शराब आदि के खिलाफ जोरदार अभियान चलाया जा रहा है । इसी कड़ी में आज दुमदुमा अंचल के तालाप पुलिस चौकी के अंतर्गत तालाप लाइना गांव मे अवैध देशी शराब के ठिकानों पर पुलिस और आबकारी विभाग ने जोरदार अभियान चलाया । दुमदुमा थाना प्रभारी दिव्य ज्योति दत्त के नेतृत्व में चलाए गए इस अभियान में 19 अवैध देशी शराब की भट्टी ( चुलाई भट्टी).को ध्वंस करने के साथ 38 हजार लीटर चुलाई को नष्ट करने के अलावा शराब बनाने वाली सामग्री को भी नष्ट किया गया। दुमदुमा थाना प्रभारी दिव्य ज्योति दत्त के नेतृत्व में चले इस अभियान में तिनसुकिया के कार्यवाही दंडाधीश निलूराम शर्मा, आबकारी विभाग के अधिकारी एवं पुलिस बल ने संयुक्त रूप से सहयोग कर इन अवैध देशी शराब भट्टो को नष्ट किया गया।

दुमदुमा राजस्व के अंतर्गत कई अंचलों में कंटेंटमेंट जोन घोषित

दुमदुमा 3जुन : तिनसुकिया जिला के दुमदुमा स्थित हिंदुस्तान युनिलीवर लिमिटेड के पर्सनल प्रोडक्ट के एक कर्मचारी अमित सोनवाल कोविड-19 से संक्रमित होकर गत 30 मई को मृत्यु हो गई थी। उसके गांव अड़ाई मुड़िया को प्रशासन ने कंटेनमेंट जोन घोषित कर दिया मिली जानकारी के अनुसार हिंदुस्तान युनिलीवर लिमिटेड दुमदुमा डिवीजन पर्सनल प्रोडक्ट में सौंदर्य प्रसाधन इकाई में कार्यरत श्रमिक तथा तिनसुकिया जिला सैखोआ अंचल के आरई मुरिया गांव के युवक अमित सोनवाल कोविड-19 से संक्रमित होकर डिब्रूगढ़ आदित्य नर्सिंग होम में चिकित्सा दिन था युवक की मृत्यु के बाद उस गांव की प्रारंभिक जांच मैं पचासी लोगों को कोविड-19 पाए जाने के बाद अडाई मुड़िया गांव को प्रवेश द्वार बंद करके कंटेनमेंट जोन घोषित कर दिया गया गांव के आरोप है कि हिंदुस्तान युनिलीवर लिमिटेड द्वारा करुणा के प्रोटोकॉल का उल्लंघन किए जाने के कारण उक्त कर्मचारी कोविड-19 का शिकार हुआ है बताया जा रहा है कि यह फैक्ट्री में देश के विभिन्न हिस्सों से प्रतिदिन सैकड़ो ट्रक चालक एवं स चालक कि बिना जांच के फैक्ट्री में परिवेश के कारण करोना फैलने का आरोप लगाया जा रहा है इसके अलावा कई गांव ,चाय बागान इलाकों में फैल रहे करोना संक्रमण के कारण हुकान गुड़ी चाय बागान के अलावा बिषाकुपी बागान के दो नंबर लाइन, बदला भाटा चाय बागान के नतून लाइन को कंटेंटमेंट जोन घोषित किया कर प्रवेश आवाजाही पर बंद कर दिया गया है इसके अलावा दुमदुमा टाऊन शकरदेव नगर के कुछ इलाकों को कांटेक्टमेंट जोन घोषित कर प्रशासन द्वारा प्रवेश निषिद्ध किया गया है।

Share this post:

Leave a Comment

खबरें और भी हैं...

लाइव क्रिकट स्कोर

कोरोना अपडेट

Weather Data Source: Wetter Indien 7 tage

राशिफल