फॉलो करें

ज़ेरिकिंगडिंग के मोथा में महिलाओं ने सड़क बनाई

53 Views
असम के पहाड़िया जिला पश्चिम कार्बी आंगलोंग में आज भी कई सड़कों का निर्माण नाम मात्र ही है। दरसअल यह मामला पश्चिम कार्बी आंगलोंग जिले के ज़ेरिकिंगडिंग से महज़ ३ किलोमीटर के दुरी पर मोथा गांव के महिलाओ का है। बीते कई वर्षों से मोथा ग्राम की सड़कें बेहद ख़राब हुईं थी। हालांकि स्थानीय एम ए सी ने अपने तरफ से सड़कों की मरम्मत करवाई लेकिन मोथा के ग्रामीणों की माने तो लगभग 3 वर्ष पहले सड़कों पर राबीस देकर सड़क को मरम्मत किया गया। गौरतलब है कि बरसात के कारण पहाडों की सड़कें जल्द ख़राब हुई और यही वज़ह है की  मोथा के ग्रामीणों ने प्रधानमंत्री मंत्री ग्राम सड़क योजना के तहत इस सड़क का निर्माण चाहते हैं। लेकिन राज्य सरकारों की राह देखते देखते महिलाओं ने ख़ुद ही सड़क निर्माण कार्य करना शुरू कर दिया। अब देखना यह होगा कि ग्रामीणों के लिए सरकार कितना मददगार साबित होती है।

Share this post:

Leave a Comment

खबरें और भी हैं...

लाइव क्रिकट स्कोर

कोरोना अपडेट

Weather Data Source: Wetter Indien 7 tage

राशिफल