फॉलो करें

8 अप्रैल को शहीद मंगल पाण्डेय की पुण्यतिथि मनायेगी मंगल पाण्डेय मूर्ति स्थापना समिति

71 Views

प्रे.सं शिलकुड़ी 25 मार्च । 8 अप्रैल को भारत के प्रथम स्वतंत्रता सेनानी शहीद मंगल पांडेय की पुण्यतिथि है और इसी पुण्यतिथि पर विशेष कार्यक्रम आयोजित करने के लिए घुंघुर निवासी समाजसेवी रामनारायण नुनिया के निवास पर आज शहीद मंगल पाण्डेय मूर्ति स्थापना समिति की एक बैठक हुई । बैठक में मंगल पांडेय मूर्ति स्थापना समिति के अध्यक्ष जवाहरलाल राय की अध्यक्षता में हुई बैठक में उपाध्यक्ष बैकुंठ ग्वाला महासचिव दिलीप कुमार समेत विभिन्न पदाधिकारी एवं सदस्यगण उपस्थित थे आज की बैठक में सिद्धांत लिया गया कि 8 अप्रैल को सुबह 8:30 बजे से घुंघुर बाइपास स्थित मंगल पाण्डेय चौक पर शहीद मंगल पाण्डेय की पुण्यतिथि मनायी जायेगी। जिसमें सुबह 9 बजे शान्ति मंत्र पाठ के पश्चात मंगल पाण्डेय की प्रतिमा पर श्रद्धांजलि दी जायेगी। इसके बाद बच्चों द्वारा देशभक्ति गीत प्रस्तुत किया जायेगा, साथ ही अतिथियों का भाषण शामिल रहेगा। बैठक में विभिन्न वक्ताओं ने शीघ्र ही मंगल पाण्डेय की मूर्ति स्थापना के लिए विचार प्रकट किया। मंगल पाण्डेय मूर्ति स्थापना समिति के अध्यक्ष जवाहरलाल राय, महासचिव दिलीप कुमार व समाजसेवी प्रदीप कुर्मी ने बराकघाटी के देशप्रेमियों को इस अवसर पर उपस्थित रहने के लिए अनुरोध किया। इस अवसर सर्वश्री गणेश लाल क्षत्री, रामनारायण नुनिया, राजेन्द्र कुमार पाण्डेय, सीमा कुमार, सुभाष चौहान, पृथ्वीराज ग्वाला, अनन्त लाल कुर्मी, जय प्रकाश गुप्ता, मनोज कुमार जायसवाल, जवाहर लाल पाण्डेय, रवि गुप्ता, अजय नुनिया, रामनाथ नुनीया, महादेव नुनीया, शिव कुमार, राजु नुनीया, रीतेश नुनीया आदि उपस्थित थे।

Share this post:

Leave a Comment

खबरें और भी हैं...

लाइव क्रिकट स्कोर

कोरोना अपडेट

Weather Data Source: Wetter Indien 7 tage

राशिफल