फॉलो करें

Gangster Sundar Bhati: कौन है गैंगस्टर सुंदर भाटी? जिसका अतीक-अशरफ की हत्या से जुड़ा कनेक्शन!

57 Views

नोएडा, जागरण संवाददाता। Gangster Sundar Bhati : दिल्ली-एनसीआर और पश्चिमी उत्तर प्रदेश के लिए आतंक का पर्याय रहे ग्रेटर नोएडा के घंघौला गांव निवासी कुख्यात सुंदर भाटी का 30 साल का साम्राज्य राजनीतिक गलियारों में उसकी अच्छी पैठ की वजह से मजबूत था। पैठ भी ऐसी कि वह जेल में रहने के दौरान खेल प्रतियोगिता में अंतरराष्ट्रीय क्रिकेटर के साथ पुरस्कार बांटता था। जनवरी, 2015 में उसका गौतमबुद्धनगर जिला जेल के अंदर से फोटो वायरल हुआ था, जिसे जेल के एक अधिकारी ने ही भेजा था।

सुंदर के इशारे पर अतीक के हत्यारों तक पहुंची जिगाना पिस्टल

गौरतलब है कि प्रयागराज में पुलिस अभिरक्षा में माफिया अतीक अहमद और उसके भाई अशरफ की शनिवार शाम गोली मारकर हत्या कर दी गई। अब अतीक-अशरफ की हत्या में सुंदर भाटी का नाम सामने आ रहा है। बताया जा रहा है कि सुंदर भाटी के इशारे पर अतीक-अशरफ के हत्यारों तक जिगाना पिस्टल पहुंचाई गई थी। पाकिस्तान के रास्ते भारत आने वाली जिगाना पिस्टल का प्रयोग अतीक और उसके भाई अशरफ की हत्या में किया गया।

रोहित पर दर्ज हैं 14 मुकदमे

तीन हत्यारों में शामिल रोहित उर्फ सनी हमीरपुर का रहने वाला है। उस पर कुरैरा थाने में 14 मुकदमे दर्ज हैं। वह सुंदर भाटी के साथ वर्ष 2019 में हमीरपुर जेल में बंद रहा था। उसी दौरान से वह सुंदर भाटी के संपर्क में था। सूत्रों ने दावा किया है कि पश्चिमी उत्तर प्रदेश के कुख्यात सुंदर भाटी के इशारे पर अतीक अहमद के हत्यारों तक जिगाना पिस्टल पहुंची।

जिगाना एक आधुनिक हथियार है, जिसका प्रयोग विदेश की आर्मी में किया जाता है। जिगाना पिस्टल का प्रयोग पंजाब में हुई गायक सिद्धू मूसेवाला की हत्या में भी किया गया था। हालांकि अभी तक यह साफ नहीं हो पाया है कि सुंदर भाटी की अतीक से क्या दुश्मनी चल रही थी?

सुंदर भाटी पर दर्ज हैं 62 आपराधिक मुकदमे

सुंदर भाटी पर 62 आपराधिक मुकदमे दर्ज हैं। उसको हाल ही में गौतमबुद्ध नगर जिला न्यायालय ने हरेंद्र प्रधान हत्याकांड में आजीवन कारावास की सजा सुनाई थी। उसके बाद से वह जेल में है। वर्तमान में सुंदर सोनभद्र की जिला जेल में बंद है।

Share this post:

Leave a Comment

खबरें और भी हैं...

लाइव क्रिकट स्कोर

कोरोना अपडेट

Weather Data Source: Wetter Indien 7 tage

राशिफल