फॉलो करें

IPL 2023: मुंबई इंडियंस ने कैमरून ग्रीन के तूफानी शतक के दम पर जीता मैच, दूसरी टीम के भरोसे प्लेऑफ का टिकट

119 Views

मुंबई. मुंबई इंडियंस और सनराइजर्स हैदराबाद के बीच आईपीएल 2023 का 69वां मुकाबला 20 मई को मुंबई के वानखेड़े स्टेडियम में खेला गया. इस मैच में होम टीम मुंबई इंडियंस ने 8 विकेट से बाजी मार ली. वहीं इस जीत के साथ मुंबई अब भी प्लेऑफ की रेस में बनी हुई है. वह 16 अंक के साथ अब चौथे पायदान पर आ गए हैं. मुंबई की अब निगाहें आरसीबी और गुजरात टाइटंस के मैच पर टिकी होंगी. अगर बैंगलोर यह मुकाबला हारती है, या बारिश के चलते मैच रद्द हो जाता है, तो मुंबई प्लेऑफ के लिए क्वालीफाई कर जाएगी.

सनराइजर्स हैदराबाद ने मुंबई को दिया 201 रन का टारगेट

मुंबई इंडियंस के कप्तान रोहित शर्मा ने टॉस जीतकर पहले गेंदबाजी करने का फैसला किया था. ऐसे में सनराइजर्स ने कमाल की बल्लेबाजी करते हुए निर्धारित 20 ओवर में 5 विकेट के नुकसान पर 200 रन बोर्ड पर लगा दिए थे. हैदराबाद को इस मुकाम तक पहुंचाने में दोनों ओपनर्स विवरांत शर्मा और मयंक अग्रवाल ने अहम भूमिका निभाई. जहां विवरांत ने शानदार अंदाज में 69 रन बनाए. वहीं मयंक ने भी 84 रन की गजब पारी खेली. इसके अलावा हेनरिक क्लासेन ने 16 और ऐडन मार्करम ने पारी की आखिरी गेंद पर छक्का लगाकर नाबाद 13 रन बनाए. वहीं मुंबई की तरफ से 37 रन देकर चार विकेट लेने वाले आकाश मधवाल सबसे सफल गेंदबाज रहे. क्रिस जॉर्डन को भी एक सफलता मिली.

चौथी बार मुंबई ने चेज किया 200 या उससे अधिक रन का टारगेट

मुंबई इंडियंस ने सनराइजर्स हैदराबाद के खिलाफ आईपीएल 2023 में चौथी बार 200 या उससे अधिक रन का टारगेट चेज किया है. मुंबई इंडियंस ने 201 रन का टारगेट 18 ओवर में चेज कर दिया. कप्तान रोहित शर्मा ने इस मैच में 56 रन की शानदार पारी खेली. इसके अलावा कैमरून ग्रीन का बल्ला भी जमकर चला. उन्होंने 47 गेंद में अपना पहला आईपीएल शतक ठोका , जिसमें उनके बल्ले से 8 चौके और 8 छक्के देखने को मिले. इसके अलावा अंत में आकर सूर्यकुमार यादव ने भी 25 रन की तेज पारी खेली. वहीं हैदराबाद की ओर से मयंक डागर और भुवनेश्वर कुमार को 1-1 सफलता मिली.

Share this post:

Leave a Comment

खबरें और भी हैं...

लाइव क्रिकट स्कोर

कोरोना अपडेट

Weather Data Source: Wetter Indien 7 tage

राशिफल