चाय नगरी दुमदुमा की अग्रणी धार्मिक संस्था श्री सुन्दरकाण्ड समिति का 16 वां वार्षिक महोत्सव बड़े ही धूमधाम के साथ मनाया गया । पिछ्ले वर्ष करोना के चलते प्रशासन ने अनुमति प्रदान नहीं की थी इस कारण कार्यक्रम रद्द करना पड़ा था। नगर के मारवाड़ी पंचायती भवन मे विभिन्न कार्यक्रमों के साथ एकदिवसीय संगीतमय सुन्दरकाण्ड का पाठ किया गया ।तय कार्यक्रम के अनुसार पंडित चिंरजीलाल सुरोलिया के आचार्यत्व में यजमान और समिति के वरिष्ठ सदस्य पित्तर चन्द मीत्तल सपत्नीक बीणा देवी ने विधिविधान से 3 .01बजे बाबा हनुमानजी की पूजा प्रारंभ किया । तत्पश्चात 4.31 बजे बाबा की ज्योत ली गई । 4.51 बजे नगर के समाजसेवी व नगर समिति के पूर्व उपाध्यक्ष कपिल देव पांडेय ने दीप प्रज्वलित कर पाठ का शुभारंभ करवाया ।इससें पूर्व श्री कपिलदेव पांडेय का दुपट्टा से सम्मानित किया गया । तिनसुकिया से आमंत्रित श्री सुन्दरकाण्ड परिवार मंडली के मुख्य भजन गायक अमीत बंसल ,गोपाल शर्मा ,राजेश काच्छवाल , अमीत शर्मा ,महेश शर्मा , बिनोद बिरमीवाल ने भजनामृत संगीतमय सुन्दरकाण्ड का ऐसा समा बांधा की भक्तगण झूम उठे । 5.01 से प्रारंभ संगीतमय सुन्दरकाण्ड पाठ रात्रि 10 बजे तक चला और आरती एवं पूष्पांजली के साथ समापन हुआ। भजनामृत पाठ मे भक्तगण इतने मग्न हो गए कि एक बार बैठने के समापन्न के बाद ही उठे और मीठे मीठे भजनों मे नाचते गाते रहे। सुन्दरकाण्ड पाठ के दौरान बीच बीच मे नैना बिराम झांकियां भी प्रस्तुत किया गया ।इस झांकी मे राम ,लक्ष्मण ,भरत ,शत्रुघन ,सीता ,राधाकृष्ण ,सुदामा ,हनुमान और वानर सेना के रुप मे बच्चों ने बहुत ही सुन्दर किरदार निभाया । रवि मंडानिया ने सुदामा के किरदार में इतना सुन्दर अभिनय किया की उपस्थिति भक्तगण भावभिभोर हो गए ।भक्तों के लिए अक्षय भंडारे का आयोजन किया गया जिसमें कतारबद्ध होकर हजारों भक्तों ने प्रसाद ग्रहण किया ।इस दरम्यान छप्पन भोग लगाया गया जिसमें करीब एक सौ मिठाइयों का भोग लगाया गया । दुमदुमा के विधायक रुपेश ग्वाला ने भी इस पाठ मे अंश ग्रहण कर बाबा का आशीर्वाद लिया । समिति ने श्री ग्वाला और पंचायती भवन के सभापति किशनलाल पारीक का दुपट्टा से सम्मान किया साथ ही तिनसुकिया से आमंत्रित श्री सुन्दरकाण्ड परिवार के सदस्यों का भी दुपट्टा से सम्मान किया । इस कार्यक्रम में मायुमं प्रगति शाखा , परशुराम रेणुका मातृ सेवा समिति , महिला सुन्दरकाण्ड समिति ,मारवाड़ी युवा मंच आदि सहित कई समितियों एवं दुमदुमा वासियों ने अपना भरपूर सहयोग किया । दिनदयल मित्तल ने जूते चम्पलो की सुन्दर व्यवस्था की वहीं दलजीत सिंह( इन्दर) ने शीतल जल पीलाकर भक्तों को गर्मी से राहत दिलवाई ।दुमदुमा सुन्दरकाण्ड समिति ने सभी का आभार व्यक्त किया है जिन्होंने प्रोक्ष अप्रोक्ष रुप से मदद की और इस कार्यक्रम को सफलता पूर्वक आयोजन करने मे सहयोग किया ।मालूम हो कि विगत 15 वर्षों से श्री सुन्दरकाण्ड समिति दुमदुमा अचंल के अलावा राज्य के कई स्थानों पर सप्ताहिक सुन्दरकाण्ड का पाठ करती आ रही है । इस कार्यक्रम को सफलतापूर्वक आयोजन करने मे समिति के अजीत शर्मा ,पित्तर चन्द मित्तल ,कैलाश शर्मा ,राजेश अग्रवाल , भंवरलाल (पप्पू ) गिनोरिया, अंकित गुप्ता ,सहित सभी सदस्यों ने जी जान से मेहनत की ।