प्रधानमंत्री आवास योजना के तहत भवन का शिलान्यास

0
520
प्रधानमंत्री आवास योजना के तहत भवन का शिलान्यास

बरपेटा जिला के हाउली में बरपेटा विधायक गुणिन्दर दास, उपायुक्त मुनिनदर शर्मा के सहयोग से हाउली के नगर में प्रधान मंत्री आवास योजना के तहत 379 लाभार्थियो को प्रथम किस्त 80,000 रु प्रदान किया गया। मालुम हो कि सारे लाभार्थी हाउली म्युनिसीपल बोर्ड के अन्तर्गत है। यह योजना 25 जुन 2015 को केन्द्र सरकार द्वारा लागू किया गया था। इस योजना का मकसद शहर में पक्के मकान का निर्माण सन 2022 तक करना है। Bhaskar Majhi BPRD

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here