फॉलो करें

चाय जनगोष्ठी का एक प्रतिनिधिमंडल गुवाहाटी में मिला असम के मुख्यमंत्री से

38 Views
चाय जनगोष्ठी का एक प्रतिनिधिमंडल गुवाहाटी में मिला असम के मुख्यमंत्री से
राताबाड़ी के विधायक विजय मालाकार के प्रयास से लखीपुर के विधायक कौशिक राय और श्रमिक कल्याण मंत्री संजय किसान की उपस्थिति में आज बराक घाटी के चाय जनगोष्टी का एक प्रतिनिधिमंडल मुख्यमंत्री से मिला। प्रतिनिधिमंडल ने मुख्यमंत्री से चाय जनगोष्टी के मेडिकल कोटे से चयनित विद्यार्थियों के प्रवेश में आ रही बाधा के बारे में वार्ता किया। मुख्यमंत्री ने प्रतिनिधिमंडल को निश्चित किया कि जिन विद्यार्थियों का चयन हो चुका है, उनके प्रवेश में और मेडिकल की पढ़ाई में कोई रुकावट नहीं आने देंगे। साथ ही इस समस्या के स्थाई समाधान के लिए श्रमिक कल्याण मंत्री संजय किसान को शिलचर भेजेंगे जो बराक घाटी के प्रतिनिधियों से बातचीत करके असम के मेडिकल कोटे में से बराक घाटी के लिए अलग सीट का निर्धारण करेंगे तथा जो जातियां चाय जनगोष्टी की सूची से छूट गई है, उनके लिए भी सर्वे किया जाएगा और बराक वैली की चाय जनगोष्टी की अलग से तालिका बनाई जाएगी। पिछड़ा वर्ग की जातियों को ओबीसी कोटे से तथा अनुसूचित जातियों को एससी कोटे से आरक्षण दिया जाएगा। मुख्यमंत्री से वार्ता के पश्चात प्रतिनिधिमंडल के सदस्य संतुष्ट नजर आए।
प्रतिनिधिमंडल में शामिल प्रमुख सदस्यों में चंद्रशेखर पांडेय, राधेश्याम कोइरी, उमाशंकर बनिया, श्यामधर दुबे, सुब्रत भट्टाचार्य, रामजन्म कोहार, विश्वजीत कोइरी, कृष्ण दास, संजय गोस्वामी, चौधरी चरण गोड़, एनय नाथ, पन्ना लाल यादव, रामविलास यादव, घनश्याम कोइरी, जय किशोर कोईरी तथा लालचंद राय आदि उपस्थित थे।

Share this post:

Leave a Comment

खबरें और भी हैं...

लाइव क्रिकट स्कोर

कोरोना अपडेट

Weather Data Source: Wetter Indien 7 tage

राशिफल