फॉलो करें

जोमैटो नेे खाना मंगाने पर शुल्क बढाया, प्लेटफॉर्म चार्ज 25% बढ़कर 5 रुपए हुआ

20 Views

नई दिल्ली. ऑनलाइन फूड डिलीवरी कंपनी जोमैटो से खाना मंगाना अब थोड़ा और महंगा हो गया है. कंपनी ने प्लेटफॉर्म चार्ज में 25 प्रतिशत का इजाफा किया है. अब कस्टमर्स को हर ऑर्डर पर 4 रुपए के बदले 5 रुपए प्लेटफॉर्म चार्ज देना होगा.

जोमैटो सालाना करीब 85-90 करोड़ ऑर्डर की डिलीवरी करता है. यानी रोजाना करीब 24 लाख ऑर्डर जोमैटो को मिलते हैं. प्लेटफॉर्म फीस में 1 रुपए प्रति ऑर्डर बढ़ोतरी के बाद कंपनी के EBITDA में सालाना 85-90 करोड़ रुपए की बढ़ोतरी होगी.

अगस्त 2023 में 2 रुपए से शुरू किया था प्लेटफॉर्म चार्ज

जोमैटो ने पिछले साल अगस्त में दो रुपए प्लेटफॉर्म चार्ज लेना शुरू किया था. बाद में इसे बढ़ाकर 3 रुपए और 1 जनवरी 2024 से 4 रुपए कर दिया था. कंपनी ने 31 दिसंबर 2023 को 9 रुपए प्लेटफॉर्म फीस के रूप में ग्राहकों से वसूला था.

इंटरसिटी फूड डिलीवरी सर्विस सस्पेंड

इसके अलावा कंपनी ने अपनी इंटरसिटी फूड डिलीवरी सर्विस इंटरसिटी लीजेंड्स को सस्पेंड कर दिया है. इस सर्विस के जरिए कंपनी प्रमुख शहरों के बड़े रेस्टोरेंट्स से दूसरे शहरों के कस्टमर्स तक ऑर्डर पहुंचाती थी.

जोमैटो के शेयर ने एक साल में 242.14त्न का रिटर्न दिया

जोमैटो के शेयर में आज 1.24 प्रतिशत की तेजी देखने को मिल रही है. कंपनी के शेयर ने पिछले 5 दिन में 2.16त्न, एक महीने में 9.99 प्रतिशत, 6 महीने में 75.94 प्रतिशत और एक साल में 242.14 प्रतिशत का रिटर्न दिया है. कंपनी ने इस साल शेयरहोल्डर्स को 53.90 प्रतिशत का रिटर्न दिया है. जोमैटो का मार्केट कैपिटलाइजेशन 1.66 लाख करोड़ रुपए है.

Share this post:

Leave a Comment

खबरें और भी हैं...

लाइव क्रिकट स्कोर

कोरोना अपडेट

Weather Data Source: Wetter Indien 7 tage

राशिफल