फॉलो करें

तिनसुकिया जिला के दुमदुमा अंचल में आई तुफान और ओला वृष्टि से भारी तबाही, एक व्यक्ति की मत्यु।

18 Views

दुमदुमा प्रेरणा भारती 24 अप्रैल : तिनसुकिया जिला के दुमदुमा अंचल में  मंगलवार रात आई तुफान और ओला वृष्टि से भारी तबाही और काफी नुकसान पहुंचा। कल रात आए तूफान से एक व्यक्ति की मृत्यु हो गई। तेज़ तूफ़ान में रुपाई के समीप एक पेड़ गिरने से 45 वर्षीय संदीप छेत्री नामक एक व्यक्ति के सिर में गंभीर चोटें आईं। उस व्यक्ति को दुमदुमा सिविल अस्पताल ले जाया गया लेकिन उसकी मृत्यु हो गई।इसके अलावा तूफान और ओलावृष्टि से दुमदुमा क्षेत्र के विभिन्न हिस्सों में भारी नुकसान पहुंचा।जगह-जगह कई पेड़ गिर गए, जिससे बिजली सेवा बाधित रही।दुमदुमा के हिंदी एल पी स्कूल के समीप पेड़ के डाल गिरने से स्कूल के टीन के छत को नुकसान पहुंचा है। दुमदुमा  के रुपाई साइडिंग काकोपथार में तूफान से नुकसान पहुंचा है। रुपाई काकोपथार रोड राजमार्ग 15 के समीप स्थित सूरज टी फैक्ट्री के बाउंड्री वॉल को भी नुकसान पहुंचा है। इसके अलावा रुपाई साइडिंग स्थित कोहिनूर इंडस्ट्रीज के टीन के छत को ओलावृष्टि और तूफान से  तबाही हुई है। इनके अलावा ग्रामीण अंचलों के कई घरों एवं उसकी छत को भी नुकसान पहुंचा है। ओलावृष्टि से छतों में छेद होने ppके कारण घरों में रखे समानों का काफी नुकसान हुआ है। आज जिला आयुक्त स्वप्निल पाल ने काकोपथार कुमसंग सहित तुफान ग्रस्त अंचलों का भ्रमण कर स्थिती जायजा लिया तथा हर संभव मदद कि अश्वासन दिया।

Share this post:

Leave a Comment

खबरें और भी हैं...

लाइव क्रिकट स्कोर

कोरोना अपडेट

Weather Data Source: Wetter Indien 7 tage

राशिफल