फॉलो करें

दुमदुमा सरकारी आदर्श  महाविद्यालय के सड़क  पर स्थानीय  संगठनों ने किया  श्रमदान

39 Views
तिनसुकिया जिला के दुमदुमा  वीर राघव मोरान सरकारी आदर्श महाविद्यालय के  आवाजाही सड़क मार्ग की खस्ता हालत से चलना काफी दुर्लभ बना हुआ है। बरसात के दिनों में कीचड़ से सने रोड में सड़क पर चलना काफी मुश्किल होता है। सरकार एवं प्रशासन द्वारा उक्त मार्ग के निर्माण  की  कोई भी व्यवस्था आज तक नहीं की किए जाने से स्थानीय संगठनो ने क्षोभ प्रकट किया है। इससे क्षुब्ध होकर दुमदुमा  अंचल के विभिन्न दल संगठनों  एवं जातीय संगठनों ने आज उक्त महाविद्यालय के कच्ची सड़क पर  श्रमदान का कार्यक्रम किया। दुमदुमा आंचलिक छात्र संस्था, दुमदुमा अंचलिक जातीयतावादी  युवा छात्र परिषद, मोरान छात्र  संस्था के सदस्यों ने आज सुबह से ही कार्यकर्ताओं ने पूरे  रास्ते को बालू पत्थर से मरम्मत कर पहले  से बेहतर कर दिया। इसके पूर्व महाविद्यालय के अध्यक्ष विभिन्न छात्र संगठनों ने इस महाविद्यालय के समस्या समाधान हेतु सरकार को आवाहन कर चुकी है। इसके बावजूद अभी तक सरकार ने कोई भी गुरुत्व प्रदान नहीं किया है ।आज छात्र संगठनों ने सरकार से मांग किया की जल्द से जल्द सभी समस्याओं समाधान किया जाए।  छात्र संगठनों एवं जातीय संगठनों द्वारा किए गए कार्यों का महाविद्यालय के प्राचार्य एवं स्थानीय लोगों ने सराहना किया।

Share this post:

Leave a Comment

खबरें और भी हैं...

लाइव क्रिकट स्कोर

कोरोना अपडेट

Weather Data Source: Wetter Indien 7 tage

राशिफल