फॉलो करें

बीपीएफ का लक्षय है प्रमोद बोड़ो हटाओ बीटीसी बचाव – हंग्रामा मोहिलारी ।

49 Views

कोकराझार , 19 मार्च । कोकराझार जिला के फ़क़ीरग्राम ओर दोतमा में आज जान जागरण सभा का आयोजन बीपीएफ के द्वारा किया गया फ़क़ीरग्राम ब्लॉक बीपीएफ के नेतृत्व में आयोजित जन जागरण सभा से पहले फ़क़ीरग्राम बीपीएफ कार्यालय से एक रैली निकाला गया इस रैली में मुख्य अतिथि के रूप में बीपीएफ प्रमुख एवं बीटीसी के पूर्व चीफ हंग्रामा मोहिलारी सहित सैकड़ो के संख्या में लोग इस रैली में शामिल थे । यह रैली फ़क़ीरग्राम पुरानाबाज़ार तक गया यहां एक जन जागरण सभा का आयोजन किया गया इस सभा मे हज़ारो की संख्या में लोग उपस्थित थे । साथ ही इस सभा मे मुख्य अतिथि के रूप में बीपीएफ प्रमुख एवं बीटीसी के पूर्व चीफ हंग्रामा मोहिलारी के साथ साथ बीपीएफ के महासचिव मानेश्वर ब्रम्हो , बीपीएफ के उपाध्य एवं स्पोकपर्सन बीपीएफ खांफा बारगोयारी , पूर्व मंत्री परमिलारानी ब्रम्हो , पूर्व कार्यकारी सदस्य एवं बीटीसी के एमसीएलए सहित कई नेता और कर्मी उपस्थिति थे इस सभा को संबोधित करते हुवे बीपीएफ प्रमुख एवं बीटीसी के पूर्व चीफ हंग्रामा मोहिलारी ने कहा प्रमोद बोड़ो हटाओ बीटीसी बचाओ साथ ही कहा कि प्रमोद बोड़ो ने बीटीसी में कोई परिवर्तन नही लाया है केवल परिवर्तन केवल प्रमोद बोड़ो के जेब(पॉकेट) का हुवा है । साथ ही कहे कि बीपीएफ 2024 में कोकराझार ओर उदालगुरी दो लोकसभा समष्टि में चुनाव खेलेंगे ।वही दोतमा ब्लॉक समिति के नेतृत्व में दोतमा में बीपीएफ का एक विशाल जनजागरण सभा का आयोजन किया गया इस सभा मे मुख्य अतिथि के रूप में बीपीएफ प्रमुख एवं बीटीसी के पूर्व चीफ हंग्रामा मोहिलारी उपस्थित थे यहां हज़ार हज़ार के संख्या में लोगो को संबोधित किया । 

पत्रकारों के साथ साक्षत्कार में बीपीएफ प्रमुख एवं बीटीसी के पूर्व चीफ हंग्रामा मोहिलारी ने कहा कि जनजागरण सभा 13 मार्च से सुरु हुवा है आज फ़क़ीरग्राम ओर दोतमा दो जगह होगा । फ़क़ीरग्राम ओर दोतमा में काफी संख्या में लोग इस सभा मे भाग लिए है । पिछले बार हमने बीटीसी चुनाव में बीपीएफ ने बीटीसी चुनाव में  फ़क़ीरग्राम समिष्टि से उमीदवार नही दिया था लेकिन इस बाद देगे । 2024 के लोकसभा चुनाव को लेकर प्रस्तुति चल रहा है । इस बाद हमारा लक्षय है प्रमोद बोड़ो हटाओ बीटीसी बचाव । हमारा उमीदवार सभी टिक नही हुवा है लेकिन लोकसभा चुनाव लड़ना सत प्रतिशत तय है । वही बीटीसी चुवाव में फ़क़ीरग्राम समष्टि से बीपीएफ पार्थी दिए जाने को लेकर फ़क़ीरग्राम बीपीएफ ब्लॉक समिति के अध्यक्ष इज़ामुल हके ने बीपीएफ प्रमुख एवं बीटीसी के पूर्व चीफ हंग्रामा मोहिलारी  को धन्यवाद ज्ञापन किया है । 

Share this post:

Leave a Comment

खबरें और भी हैं...

लाइव क्रिकट स्कोर

कोरोना अपडेट

Weather Data Source: Wetter Indien 7 tage

राशिफल