फॉलो करें

भारतीय खेल जगत में एक और नये खेल बाउंच बाॅल की शुरुआत ।

38 Views

मालूम हो भारतवर्ष के खेल जगत में अरुणाचल प्रदेश नए खेल के अविष्कार में अपना नाम प्रदर्शित किया है। अरुणाचल प्रदेश के चांगलांग जिले में अवस्थित डाइंग नामक स्थान के प्रदीप शंकर चकमा नामक व्यक्ति ने इस साधारण खेल की उत्पत्ति की है। इस खेल को बाउंच बाॅल नामक खेल से नामकरण किया है। भारतीय अर्ध सैनिक बल एसएसबी के उच्च पद के अधिकारी के तौर पर प्रदीप शंकर चकमा कार्यरत थे। वे स्वेच्छा से रिटायरमेंट लेकर उनके  मन में खेल के प्रति नए खेल की शुरुआत के लिए मंशा जाग उठी। वे प्रयासरत हो गये। जो कि आज उनके प्रयास में वे सफल हुए। इस खेल में हैंडबॉल के साथ प्रत्येक दल में 9 खिलाड़ियों का समावेश होता है । 15 मिनट में चार गोल देने वाले दल को विजयी घोषित किया जाता है। स्थानीय विधायक, जिला उपायुक्त प्रशासन और लोगों में इस खेल के प्रति आकर्षण एवं रुचि को देखते हुए अरुणाचल प्रदेश सरकार ने इस खेल को मान्यता प्रदान करने योग्य कहां है ।आने वाले दिनों में भारतीय खेल जगत में नया अध्याय जुड़ेगा।

Share this post:

Leave a Comment

खबरें और भी हैं...

लाइव क्रिकट स्कोर

कोरोना अपडेट

Weather Data Source: Wetter Indien 7 tage

राशिफल