फॉलो करें

भारतीय सेना ने महाविद्यालय में खेल सामग्री प्रदान किया

61 Views
तिनसुकिया जिला के दुमदुमा शहर से करीबन १५ किलोमीटर दूर काकोजान के एक महाविद्यालय में सेना ने खेल सामग्रियों का वितरण किया । मिली जानकारी के अनुसार भारतीय सेना की १४ आसाम रेजीमेंट की फिलोबाड़ी सेना छावनी ने भारतीय सेना के सद्भावना अनुदान के तहत फिलोबाड़ी के काकोजान की एक निजी एच. एम. हायर सेकेंडरी महाविद्यालय मे खेल सामग्रियां प्रदान किया। सेना के सदभावना अनुदान के अन्तर्गत लाखों रुपए का खेल सामग्री जैसे क्रिकेट वेट ,फुटबॉल , जीम सामग्री , वेडमिंटन सामग्री ,.के साथ साथ अन्य खेल की अनेक सामग्रियां महाविद्यालय प्रबंधन को प्रदान किया । भारतीय सेना की १४वीं  बटालियन के मेजर तुषार सिंहा ने बताया कि भारतीय सेना के सदभावना अनुदान के तहत लाख रुपए से अधिक की खेल सामग्रियों को एच. एम. महाविद्यालय के प्रबंधन अभिजीत मोरान को प्रदान किया । महाविद्यालय के छात्र छात्राओं ने गीत नृत्य पेश कर सभी का मनमोह लिया ।

Share this post:

Leave a Comment

खबरें और भी हैं...

लाइव क्रिकट स्कोर

कोरोना अपडेट

Weather Data Source: Wetter Indien 7 tage

राशिफल