फॉलो करें

यह डीटेल्स हम उड़ीसा गए थे संबलपुर लेकर आए हैं

23 Views
संबलपुर लोकसभा  दो दिग्गजों के लिए बना प्रतिष्ठा का सवाल।
22 अप्रैल उड़ीसा प्रेरणा भारती गोरखनाथ गुप्ता :
पश्चिम उड़ीसा के संबलपुर लोकसभा क्षेत्र में  इस बार सम्भल पुर लोकसभा से भारतीय जनता पार्टी के केन्द्रीय मंत्री धर्मेंद्र प्रधान पर अपना दाव खेलते हुए मैदान में उतारा है इधर उड़ीसा के आंचलिक पार्टी बीजू जनता दल ने अपने प्रतापी नेता तथा सांगठनिक सचिव प्रणव प्रकाश दास उर्फ बबी को इस चुनावी दंगल में उतार कर संबलपुर लोकसभा क्षेत्र को चुनावी मुकाबला दिलचस्प बना दिया। कांग्रेस द्वारा बहारी बनाम स्थानीय उम्मीदवार दुलाल प्रधान को चुनावी समर में उतारा है।सम्बलपुर लोकसभा सभा में कुल सात विधानसभा सभा है जिसमें कुंचिदा, छेदी पड़ा, अथमल्लीक ,रेडाकोल विधानसभा बिजू जनता दल  के कब्जे में है इधर संबलपुर देवगढ़, रंगाली, विधानसभा भारतीय जनता पार्टी के कब्जे में है।आपको बताते चले की वर्तमान सांसद  भारतीय जनता पार्टी  नितेश गंगदेव 9 हजार 62 वोटो से अपने निकटतम प्रतिद्वंद्वी बीजू जनता दल के नलिकांत प्रधान को सिक्सत देकर सांसद बने थे। संबलपुर लोकसभा भारतीय जनता पार्टी का गढ़ माना जाता है। पर इस बार प्रणव कुमार दास उर्फ वबी को उतार कर 2019 की हार की बदला लेना चाहती है  प्रणव कुमार दास उर्फ बबी दास उड़ीसा में  नामी चेहरा है।   संबलपुर की जनता कि नराजगी देखी जा रही है वर्तमान सांसद नितेश गंगदेव चुनाव जीतने के बाद एक बार भी अपने संसदीय क्षेत्र का दौरा नहीं किया ‌इसी का फायदा उठाने में कोई कसर नहीं छोड़ना चाहती। लेकिन भाजपा के धर्मेंद्र प्रधान की उम्मीदवारी से बिजू जनता दल में कांटे की टक्कर है। धर्मेंद्र प्रधान लगातार अपने लोगों में जनसंपर्क से वोटरों लुभाने की पुर जोर कोशिश कर रहे हैं। इस बार सम्बलपुर की जनता किसे जीत का ताज पहना कर दिल्ली भेजती है यह देखना दिलचस्प होगा।

Share this post:

Leave a Comment

खबरें और भी हैं...

लाइव क्रिकट स्कोर

कोरोना अपडेट

Weather Data Source: Wetter Indien 7 tage

राशिफल