फॉलो करें

राम के नाम पर वोट मांगने वालों ने रामनवमी की छुट्टी भी नहीं दिया, जनता में क्षोभ 

20 Views
शिवकुमार हैलाकांदी, 17 अप्रैल: लोगो में वर्तमान सरकार के ऊपर रोष है की, सरकार रामराज्य का दावा कर रही है लेकिन रामनवी पर अवकाश नही दिया। आज देशभर में राम नवमी का त्योहार मनाया जा रहा है। त्रेतायुग में चैत्र मास के शुक्ल पक्ष की नवमी तिथि को भगवान राम का जन्म हुआ था।शास्त्रों के अनुसार चैत्र माह के शुक्ल पक्ष की नवमी तिथि को मर्यादा पुरुषोत्तम भगवान श्रीराम का जन्म हुआ था। इसलिए इस दिन भगवान राम के जन्मोत्सव के रूप में रामनवमी का पावन उत्सव पूरे देश में बहुत धूम-धाम से मनाया जाता है। मान्यता है कि इस दिन भगवान राम की विशेष पूजा करने से साधक के जीवन से सभी दुख-दर्द और संकट दूर हो जाते हैं। राम नवमी के शुभ अवसर पर करीमगंज लोकसभा क्षेत्र के निर्दल प्रत्याशी पत्रकार व समाज सेवी दिलीप कुमार ने आज अपने हैलाकांदी आएनाखाल स्थित चुनावी कार्यालय में भगवान राम के चित्र के सामने पूजा अर्चना कर सभी करीमगंज के नागरिकों को शुभकामनाएं देते हुए बताया की,आज हमारे केंद्रीय कार्यालय में श्री रामनवमी के अवसर पर प्रातः काल भगवान राम और मां दुर्गा का पूजन किया गया। हमने भगवान श्रीराम और देवी दुर्गा से कालनेमि रूपी असुरों के संहार, जनसाधारण के उन्नति की कामना की और समस्त सद्शक्तियों के कल्याण के लिए प्रार्थना किया।इस अवसर मुख्य रूप से उपस्थित थे पुरोहित राजेंद्र पांडेय राजकुमार भर, बलिराम नुनिया, सजल शर्मा,  रानू भर, संजय श्रीवास्तव आदि। वही लोगो में वर्तमान सरकार के ऊपर रोष है की, सरकार रामराज्य का दावा कर रही है लेकिन रामनवी पर अवकाश नही है।

Share this post:

Leave a Comment

खबरें और भी हैं...

लाइव क्रिकट स्कोर

कोरोना अपडेट

Weather Data Source: Wetter Indien 7 tage

राशिफल